क्लासरूम में छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखाता था टीचर, गोद में बैठाकर करता था 'गंदी हरकत'
पटना। बिहार के दरभंगा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने टीचर जैसे साफ सुथरे पेशे को कलंकित कर दिया है। यहां के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और उनके साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक शिक्षक सहित स्कूल के प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले स्कूल में टीचरों की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपित शिक्षक को वहां से निकालकर थाना ले गई। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की जीप पर भी पथराव किया। दोनों शिक्षकों की पहचान कुमार आनंद शंकर और सुजीत कुमार मिश्रा (प्राचार्य) के रूप में हुई है। विस्तार से जानिए पूरा मामला

छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर करते थी गंदी हरकत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल की तीन छात्राओं ने शिक्षक आनंद कुमार पर आरोप लगाया है कि वह मोबाईल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। वहीं, इस बारे में प्राचार्य से अभिभावकों द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने बताया कि स्कूल को 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

प्राइवेट पार्ट्स को छूने और जबरन गोद में बैठाने का आरोप
आरोप लगाने वाली एक छात्रा ने कहा कि आरोपी शिक्षक आनंद उसे क्लासरुम में न सिर्फ गंदी फिल्म मोबाइल पर दिखाता था बल्कि उनके प्राइवेट अंगों को भी जबरन छूने के साथ अपने गोद में बैठाता था। जब छात्रा इसका विरोध करती तो उसे परीक्षा में काम नंबर देने का डर दिखाता था।

स्कूल के कई छात्रों ने कबूली टीचर की गंदी करतूत
स्कूल के प्रिंसिपल सुजीत कुमार भी घटना को सत्य मानते हुए कहा कि आरोपी टीचर अपने मोबाइल से सभी ब्लू फिल्म को हंगामा शुरु होते ही डिलीट कर दिया। स्कूल के कई स्टूडेंट्स ने इस बात को सही बताया है। पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है और दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
अधिक बिहार समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!