बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः महंगे सामान का शौक रखना लड़की को पड़ा भारी, मंगेतर ने ही करवा दी हत्या

Google Oneindia News

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में बहुचर्चित रुखसार हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के मंगेतर जीशान अली, शूटर इरशाद और नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच में पाया कि रुखसार की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि उसका पति है। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि इसी साल 19 जूल को डगरुआ थाना इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की जिसका नाम रुखसार है उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

bihar purnia police disclose rukhshana murder case and arressted accused

इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। जांच में पाया गया कि रुखसार के प्रेमी और मंगेतर जीशान अली ने ही बेगूसराय के रहने वाले शूटर इरशाद और नीरज चौधरी को सुपारी देकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करवाई थी। रुखसार की हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद इरशाद नेपाल भाग गया लेकिन नेपाल पुलिस की मदद से पुर्णिया पुलिस ने इरशाद और नीरज को जोगबनी नेपाल बार्डर पर गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद दोनों ने पुलिस की पूछताछ में सबकुछ बता दिया। उनके बयानों के आदार पर मंगेतर जीशान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एसपी ने बताया कि मंगेतर जीशान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रुखसार उस पर जल्द शादी करने का दबाव बनाती थी। इसके अलावा वो महंगे सामान खरीदने की शौकीन थी, जिससे वह परेशान हो गया था। वो रुखसार से शादी भी नहीं करना चाहता था।

इसी कारण उसने रुखसार की हत्या करवा दी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि इरशाद उर्फ अन्ना ने साल 2009 में सदर थाना के आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या की थी। इसके अलावा इरशाद और नीरज पर कई हत्याकांड को अंजाम देने का केस दर्ज है। एक साल पहले ही वो जेल से छूटकर आया था।

यह भी पढ़ेंः बिहार में हैदराबाद जैसी हैवानियत, पहले किया गैंगरेप फिर मारी गोली और आखिरी में जला दिया शव

Comments
English summary
bihar purnia police disclose rukhshana murder case and arressted accused
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X