बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Panchayat Chunav Result 2021: 10 जिलों की 151 पंचायतों के सामने आने लगे परिणाम, जानें कहां से कौन है आगे

Bihar Panchayat Chunav Result 2021: 10 जिलों की 151 पंचायतों के सामने आने लगे परिणाम, जानें कहां से कौन है आगे

Google Oneindia News

पटना, 26 सितंबर: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर को संपन्न हो गई। यह वोटिंग 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायत सीटों पर हुई थी। जिसकी मतगणना आज यानी 26 सितंबर सुबह आठ बजे से शुरू हो गई, जिसके चुनाव परिणाम भी धीरे-धीरे सामने आने लगे है। ताजा अपडेट के लिए बने रहे hindi.oneindia.com के साथ।

Recommended Video

Bihar Panchayat Chunav Result 2021: 151 पंचायतों पर गिनती जारी, जानिए कौन जीता ? | वनइंडिया हिंदी
Bihar Panchayat Chunav Result 2021: first phase election Results 151 panchayats of 10 districts

बता दें, 24 सितंबर तो कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, और बांका जिले में पहले चरण के लिए वोटिंग हुई थी, जिसकी मतगणना शुरू हो चकी है। यहीं नहीं, पंचायत चुनाव के पहले चरण के 4646 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। हालांकि, 858 प्रत्याशी ऐसे हैं जो निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। तो वहीं, खास बात यह है कि बिहार में पंचायत चुनाव के लिए पहली बार ईवीएम का उपयोग किया गया है।

सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं काउंटिंग सेंटर पर
बता दें कि काउंटिेंग सेंटर पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के मतगणना केंद्र तक कोई भी नहीं पहुंच सकेगा। केंद्र पर त्रिस्तरीय जांच प्रणाली से गुजरना होगा। दूसरे घेरे पर सभी की तलाशी ली जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी संदिग्ध वस्तु लेकर नहीं जा सकेंगे।

पडरावा सीट से अनिल पासवान जीते

औरंगाबाद में पडरावा पंचायत के मतों की गिनती में अनिल पासवान आगे चल रहे थे। जबकि पूर्व मुखिया गुलशन कुमार दूसरे नबर उनके पीछे चल रहे थे। तो वहीं, अब खबर आ रही है कि औरंगाबाद के पडरावा पंचायत से अनिल पासवान ने अपने प्रतिद्वंदी व पूर्व मुखिया गुलशन कुमार को 259 वोटों से पराजित कर दिया है। बता दें कि अनिल पासवान को 1395 मत मिले। जबकि, गुलशन कुमार को 1142 वोट मिले।

औरंगाबाद से जिला परिषद प्रत्याशी नसरीन निशा औरंगाबाद पश्चिमी सीट से विजयी घोषित की गईं हैं। कौशल्या देवी मुखिया मथुरापुर से जीती हैं। तो वहीं, औरंगाबाद का दूसरा परिणाम खैराबिंद पंचायत का आया। वहां वर्तमान मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने संतोष कुमार को 221 मतों से हराया।

नवादा और जमुई में इन्होंने जीत करवाई दर्ज

नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के वार्ड एक में बलबीर यादव, दो में रधिया देवी, तीन में मोबिना खातून, चार में रफीदा खातून, पांच में ललिता देवी, छह में सुनीता देवी, सात में सुरजी देवी, आठ में खुशनुमा परवीन, नौ में बिंदा यादव, 10 में जितेंद्र कुमार, 11 में अरविंद कुमार, 12 में कौशल्या देवी, 13 में शशिभूषण प्रसाद और 14 में अनोज कुमार विजयी घोषित किए गए हैं। उधर जमुई जिले के पोहे पंचायत समिति उत्तरी भाग से उप प्रमुख नैयर खान ने दोबारा जीत दर्ज की है। जमुई के पोहे पंचायत समिति उत्तरी भाग से उप प्रमुख नैयर खान ने दोबारा जीत दर्ज की है। उन्होंने 70 वोट से संजीत सिंह को पराजित किया है।

Comments
English summary
Bihar Panchayat Chunav Result 2021: first phase election Results 151 panchayats of 10 districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X