बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार पंचायत चुनाव Live: 10वें चरण का मतदान, 34 जिलों की 817 पंचायतों में वोटिंग शुरू

Google Oneindia News

पटना। बिहार में अब पंचायत चुनाव अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इसी क्रम में आज यानी की बुधवार को पंचायत चुनाव के दसवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 34 जिलों के 817 पंचायतों में आज मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ लगने लगी है। इस चरण में कुल 7 हजार 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 509 केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से करीब 38 हजार पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Recommended Video

Bihar Panchayat Elections 2021: 10th Phase Voting जारी, 10-11 December को Result | वनइंडिया हिंदी
Bihar panchayat chunav 2021 voting for 10th phase continue

दसवें चरण में कुल 63 लाख 24 हजार 714 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 33 लाख 29 हजार 858 पुरुष और 29 लाख 94 हजार 648 महिला मतदाता हैं। बता दें कि दसवां चरण का मतदान बिहार के 18 जिलों के लिए चुनाव का आखिरी चरण है। इनमें बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, जाहानाबाद, अरवल, शिवहर, किशनगंज, शेखपुरा, लखीसराय, अररिया, कटिहार, बांका, जमूई, मुंगेर और खगड़िया शामिल है। वहीं आखिरी चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा।

10वें चरण के मतदान वाले जिलों में पुलिस सख्ती बनाई हुई है। पुलिस मुख्यालय के मताबिक चुनावी आचार संहिता लगाए जाने के बाद से अभी तक इन जिलों से एक हाजर से अधिक अवैध हथियार पकड़े गए हैं। 5322 व्यक्तियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं 3408 के खिलाफ निरोधात्मक प्रस्ताव पारित हुआ है। वाहन चेकिंग के दौरान 10 करोड़ 99 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है।

बंगाल में BJP प्रत्‍याशी मुमताज़ ने चुनाव से नामांकन लिया वापस, अपने ही दल पर लगाए ऐसे आरोपबंगाल में BJP प्रत्‍याशी मुमताज़ ने चुनाव से नामांकन लिया वापस, अपने ही दल पर लगाए ऐसे आरोप

इसके अलावा 12 लाख 61 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस बल के साथ ही होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप जवान लगाए गए हैं। आपको बता दें कि कई जिलों में यह पंचायत चुनाव का आखिरी चरण होगा। राज्‍य के कुछ जिलों में 11वें चरण में भी चुनाव कराए जाएंगे।

Comments
English summary
Bihar panchayat chunav 2021 voting for 10th phase continue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X