बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः बेरोजगार युवक ने शादी के लिए रची साजिश, पत्नी के एक सवाल ने खोल दी पोल

Google Oneindia News

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेरोजगारी के चलते शादी नहीं होने पर युवक ने फर्जी दारोगा बन कर शादी रचा ली। हालांकि जब उसकी पत्नी को इस फर्जीवाड़े का पता चला तो वह सीधा थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया और उसे जेल भिजवा दिया। सुमाकांत तिवारी नाम का युवक शादी नहीं होने पर वह काफी परेशान चल रहा था। दिल्ली में सुमाकांत ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की लेकिन उसको पता था कि गार्ड से कोई अच्छे घर की लड़की से शादी नहीं हो सकती।

फर्जी दारोगा बन कर गांव आया

फर्जी दारोगा बन कर गांव आया

इसके लिए उसने एक दिन सीआईएसएफ के फर्जी सब इंस्पेक्टर का आई कार्ड और वर्दी खरीद ली। वर्दी पहन कर जब गांव पहुंचा तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था। फिर गांववालों को उसने विश्वास दिलाया कि उसने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर नौकरी ज्वाईन कर ली है। इस बात का चर्चा गांव के चारों तरफ होने लगा। फिर उसके घर पर शादी के प्रस्ताव भी आने लगे।

शादी में मांगा 12 लाख रुपये दहेज

शादी में मांगा 12 लाख रुपये दहेज

इसी सिलसिले में बीएमपी सब इंस्पेक्टर से रिटायर उमाशंकर चौबे अपनी बेटी की शादी के लिए सुमाकांत तिवारी के घर पहुंचे। कच्चा घर देख कर तो हैरान रह गए पर लड़के को वर्दी में देख कर खुश हुए और शादी का बात आगे बढ़ने लगी। शादी के दौरान दहेज में 12 लाख रुपये और एक बाइक की मांग की गई, जिसे लड़की के पिता ने देने के लिए स्वीकार कर लिया। फिर शादी के 15 दिन बाद भी सुमाकांत अपने ड्यूटी पर नहीं गया तो पत्नी पूजा पूछने लगी कि ड्यूटी कब जाएंगे।

पत्नी ने लगाया सच्चाई का पता

पत्नी ने लगाया सच्चाई का पता

इसके बाद सुमाकांत लंबी छुट्टी का बहाना बनाने लगा। पत्नी जब बार-बार ड्यूटी पर जाने के बारे में पूछने लगी तो उसने एक और फर्जीवाड़ा किया। दर्जी का काम करने वाले अपने दोस्त बालगोविंद को सीआईएसएफ का अधिकारी बनाकर फोन से बात करवा दिया पर पत्नी को विश्वास नहीं हुआ। लेकिन जब पत्नी ने उसी नम्बर पर कॉल किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। इसके बाद लड़की ने अपने घरवालों को सारी बात बताई और वह अपने मायके चली गई।

पंचायत में भी लड़के ने नहीं मानी गलती

पंचायत में भी लड़के ने नहीं मानी गलती

इसके बाद पंचायत बैठी, लेकिन लड़के के घरवाले फर्जीवाड़े से इनकार करते रहे। इस तरह शादी का एक साल बीत गया। फिर लड़की ने हिम्मत दिखाई और भभुआ महिला थाने में अपने पति द्वारा फर्जी दारोगा बनकर शादी करने का आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने सुमाकांत को थाने ले आई. फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

युवक ने बताया कि बेरोजगारी के कारण नहीं हो रही थी शादी

युवक ने बताया कि बेरोजगारी के कारण नहीं हो रही थी शादी

पूछताछ करने पर सुमाकांत ने बताया कि हम बेरोजगार थे हमारी शादी नहीं हो रही थी। इसलिए सीआईएसएफ का सब इंस्पेक्टर बनकर शादी की। जमीन थी पर नौकरी नहीं थी, जिससे कोई शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए शादी के लिए साजिश रची। वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भभुआ महिला थाने में महिला के आवेदन पर जांच की गई। पुलिस ने जांच के दौरान आरोप को सही पाते हुए सीआईएसएफ के फर्जी आई कार्ड, वर्दी पहने फोटो बरामद किया है और आरोपी को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मां-बाप को ठेले में बैठा बनारस से बिहार पहुंचा 11 साल का तबारक, 9 दिनों में तय किया 550 KM का सफरमां-बाप को ठेले में बैठा बनारस से बिहार पहुंचा 11 साल का तबारक, 9 दिनों में तय किया 550 KM का सफर

Comments
English summary
bihar kaimur man did fraud for his marriage and arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X