बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार की शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं, मां बोली- बेटी को पीछे हटने नहीं दिया

Google Oneindia News

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली बीटेक की छात्रा शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। शिवांगी ने सोमवार को पासिंग आउट परेड के बाद अपनी जिम्मेदारी संभाली। वह सब लेफ्टिनेंट हैं और कोच्चि नेवल बेस में ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वॉइन की है। शिवांगी की कामयाबी पर उनके परिवार में जश्न का माहौल है। अड़ोसी-पड़ोसी भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। शिवांगी के पिता हरिभूषण सिंह ने बेटी के ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वॉइन किए जाने पर कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है।

​बेटी की कामयाबी पर यह बोले माता—पिता

​बेटी की कामयाबी पर यह बोले माता—पिता

बकौल हरिभूषण सिंह, ''हमारी बेटी ने एक साधारण परिवार से होने पर भी बड़ी ऊंचाई हासिल की है। मैं पेशे से शिक्षक हूं, और अब बेटी ने देश का रक्षा दायित्व संभाला है। सच में गर्व हो रहा है। वो बचपन से ही अपने चैलेंज एक्सेप्ट कर रही थी। मैं सभी अभिभावकों को कहना चाहता हूं कि बेटा हो या बेटी सभी को सपोर्ट करें। माता-पिता के रहते बेटियां बहुत कुछ कर सकती हैं।'
शिवांग की मां ने भी बेटी की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को मैंने कभी पीछे हटने नहीं दिया, हर कदम पर उसका साथ दिया।'

नेवी के डोर्नियर प्लेन उड़ाएंगी शिवांगी

नेवी के डोर्नियर प्लेन उड़ाएंगी शिवांगी

बताया जा रहा है कि सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना के फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों की उड़ान के लिए तैयार हैं। वह नेवी में पहली महिला पायलट के रूप में आज कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हुई हैं। शिवांगी के पिता बताते हैं कि शिवांगी जब बीटेक कर रही थी, तभी एक नेवी आॅफीसर उसके कॉलेज गए थे। वह नेवी से इतना प्रभावित हुई कि इस क्षेत्र में जाने का फैसला कर लिया।'

मैं हमेशा से ही उड़ना चाहती थी

मैं हमेशा से ही उड़ना चाहती थी

शिवांगी ने कक्षा डीएवी-बखरी से 12वीं तक की पढ़ाई की। उसके बाद सिक्किम मणिपाल इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री ली। शिवांगी कहती हैं, "मेरी जिंदगी के लिए ये अद्भुत दिन है कि मैंने जो सपना देखा था वो पूरा हुआ। मैं हमेशा से ही उड़ना चाहती थी।"

पढ़ें: जडेजा परिवार के बेटे की बरात में घरवालों ने उड़ाए 90 लाख रु., भाई ने 1 Cr की कार दी; वीडियो हुआ वायरलपढ़ें: जडेजा परिवार के बेटे की बरात में घरवालों ने उड़ाए 90 लाख रु., भाई ने 1 Cr की कार दी; वीडियो हुआ वायरल

Comments
English summary
Bihar's girl Shivangi Swaroop become first female fighter pilot in Indian Navy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X