बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: नाबालिग होने की वजह से बेबी ने शादी के खिलाफ किया परिवार का विरोध, अब बनीं कनाडा की हाई कमिश्नर

Google Oneindia News

जमुई। आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक तो देखी ही होगी। उस फिल्म में अनिल कपूर को एक दिन के लिए महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाता है। ठीक इसी प्रकार बिहार के जमुई जिले की रहने वाली बेबी के साथ भी हुआ। बेबी का पूरा नाम बेबी कुमारी है, बेबी की उम्र 21 साल है। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर बेबी को एक दिन के लिए कनाडा का हाई कमिश्नर बनने का मौका मिला। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बेहतर अनुभव है। उन्होंने इसके जरिए ये सीखा कि आखिर कैसे अपने आप को किसी के सामने प्रस्तुत करना है। बेबी ने अपने आसपास के इलाकों में बालिकाओं, शैक्षिक संस्थानों और सामाजिक विकास के लिए काफी काम किया है। बिहार यूपी के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर बेबी ने कहा कि यह बेहद दुखद है। किसी भी राज्य में कोई बाहर से आता है तो उसकी कोई मजबूरी रहती है वरना अगर हर राज्य में सुविधाएं होने लगी तो लोग अपने राज्य को छोड़कर कहीं क्यों जाएंगे।

बिहार: यह बेटी बनी कनाडा की हाईकमिश्नर, समाजिक कार्यों के लिए नाम है मशहूर

बात दें कि बेबी ने अपनी शादी को लेकर एक बहुत ही बहादुरी वाला काम किया था। बेबी की शादी उसके परिवारवाले 17 साल की ही उम्र में कर देना चाहते थे। जिसका बेबी ने विरोध किया और शादी रुकवा दी। बेबी बाल विवाह के सख्त खिलाफ हैं। बेबी फिलहाल बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। साल 2004 में बेबी को एक समुदाय का नेता तक चुना जा चुका है। पूत के पांव पाले में दिख जाते हैं इस बात को बेबी ने सच कर दिखाया है।

कनाडा के हाईकमिश्नर के पद पर रहते हुए बेबी ने गुरुग्राम के एक स्कूल का मुआयना भी किया। उनका कहना है कि उनके गांव की लड़किया अब शिक्षा की ओर अग्रसर हैं, साथ ही अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। इसके बाद वो एक समारोह में भी पहुंची जिस में फिल्म अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल थें।

हालांकि, समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म स्टार अनिल कपूर थे लेकिन लोगों का ध्यान बेबी और उनके जैसी 18 अन्य लड़कियों पर ही था जो अलग-अलग देशों की एक दिन के लिए राजदूत बनाई गईं थीं। समारोह की थीम 'हम बराबर हैं' थी।

ये भी पढ़ें:-लड़कियों के बारे में कुछ ऐसा बोल गए भूपेश बघेल, सभा छोड़कर चली गईं महिलाएंये भी पढ़ें:-लड़कियों के बारे में कुछ ऐसा बोल गए भूपेश बघेल, सभा छोड़कर चली गईं महिलाएं

Comments
English summary
bihar girl make hgh commisoner in canada jamui
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X