बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: परीक्षा समिति के मॉडल प्रश्न पत्र में गलतियों की ऐसी भरमार, बच्चे देख हंस दें!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अपने वेबसाइट पर हिंदी के मॉडल प्रश्न पत्र को अपलोड किया गया। प्रश्न पत्र अपलोड होते ही सभी लोग इसे देखने और डाउनलोड करने लगे लेकिन डाउनलोड किए गए हिंदी के मॉडल प्रश्न पत्र में अशुद्धियों की भरमार देखने को मिली।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। यूं तो बिहार बोर्ड के कारनामे किसी से छुपे नहीं हैं। बिहार बोर्ड के कारनामे को लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बातें हमेशा चर्चा में बनी रहती है। कभी गलत कॉपी चेक तो कभी नंबर में धांधली को लेकर कई बार बिहार बोर्ड पर प्रश्न खड़े हुए हैं जिसको लेकर सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी। हालांकि इसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई। एक बार फिर बिहार बोर्ड और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की घोर लापरवाही सामने आई है। दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अपने वेबसाइट पर हिंदी के मॉडल प्रश्न पत्र को अपलोड किया गया। प्रश्न पत्र अपलोड होते ही सभी लोग इसे देखने और डाउनलोड करने लगे लेकिन डाउनलोड किए गए हिंदी के मॉडल प्रश्न पत्र में अशुद्धियों की भरमार देखने को मिली, जिसके बाद एक बार फिर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की किरकिरी होना शुरू हो गया। हालांकि बोर्ड के अध्यक्ष ने इसे फोंट मिस्टेक बताते हुए सुधार करने की बात कही।

Bihar Examination committee's Model question paper have blunders

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर हिंदी मॉडल प्रश्न पत्र को अपलोड किया था, जिसमें अशुद्धियों की भरमार देखने को मिला। हर प्रश्न में अशुद्धियों के साथ-साथ वर्तनी में दोष पाया गया। कुल 11 पेज के मॉडल पेपर में 10 पेज पर काफी अशुद्धियां देखने को मिलीं जिसमें 79 शब्द अशुद्ध लिखे हुए थे। मॉडल प्रश्न पत्र के पहले पेज पर 13 तो दूसरे पर 9, तीसरे पर 10 वहीं चौथे पर 12, पांचवें पर 18, छठे पर 9, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें पेज पर दो-दो अशुद्धियां हैं। सबसे ज्यादा अशुद्धियां वस्तुनिष्ठ प्रश्न में देखने को मिला। प्रश्न के साथ-साथ विकल्प के नाम भी गलत और अशुद्ध है।

वहीं इस मॉडल प्रश्न पत्र को देखने के बाद शिक्षकों का कहना है कि मॉडल प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या 30, 35 और 39 स्लेबस से बाहर है तो बंगला का भी मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। मॉडल प्रश्नपत्र के पहले पृष्ठ पर सात वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं, इनमें प्रश्न संख्या 3 को छोड़कर सभी में अशुद्धियां और त्रुटियां देखने को मिल रही है। ऐसी अशुद्धियां हैं, जिसे देख एक बच्चा भी पकड़ लेगा। पहले पन्ने पर ही रामविलास शर्मा का नाम दो प्रश्नों के विकल्प में दिया गया है और दोनों के नाम में शर्मा को भर्मा लिखा गया है।

वहीं प्रश्न संख्या पांच पर वाटिका, करुण, शांत, आंचल, निश्चित, विशेष जैसे शब्द अशुद्ध अंकित हैं। जब इस अशुद्धि के बारे में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से बातचीत की गई तो उन्होंने इसको लेकर कहा की ये फोंट मिस्टेक के कारण हुआ है। फोंट मिस्टेक के कारण ही कई शब्दों की वर्तनी अशुद्धियां देखने को मिल रही हैं। प्रश्न पत्र को सुधार कर दुबारा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

<strong>Read more: VIDEO: बदहाली की शिकार महिला नहीं पहुंच सकी राशन लेने और भूख से तोड़ दिया दम</strong>Read more: VIDEO: बदहाली की शिकार महिला नहीं पहुंच सकी राशन लेने और भूख से तोड़ दिया दम

Comments
English summary
Bihar Examination committee's Model question paper have blunders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X