बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

bihar election result 2020: हसनपुर सीट से तेजप्रताप यादव 2642 वोटों से आगे

Google Oneindia News

पटना। बिहार की 243 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई और शुरुआती रुझान अब सामने आने लगे है। शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होती हुई नजह आ रही है। तो वहीं, कई दिग्गज आगे है तो कई नामी चेहरे पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 133 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें से 66 सीटों पर एनडीए और 61 सीटों पर महागठबंधन आगे चल रहा है। वहीं, बिहार की वीवीआईपी सीट हसनपुर से पूर्व मुख्यमंत्री दंपति लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई चुनावी मैदान में हैं। जानिए इस सीट का हाल।

bihar election result 2020 live: Tej pratap Yadav is trailing behind Hasanpur seat

हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस वीवीआईपी सीट से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे है। चुनाव आयोग के अभी तक के आंकडो़ं के मुताबिक, इस सीट पर जनता दल के राजकुमार राय 1519 वोटों से आगे चल रहे है। बता दें कि तेज प्रताप यादव को 4102 वोट मिले है। तो वहीं, राजकुमार राय को 5621 मत प्राप्त हुए है। लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद यादव 689 के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे है।

Recommended Video

Bihar Election Results 2020: कभी भी पलट सकती है बाजी, 30 सीटों पर 1000 से कम का अंतर |वनइंडिया हिंदी

146 वोटों से आगे हुए तेज प्रताप यादव
चुनाव आयोग के अभी तक के आंकडो़ं के मुताबिक, आरजेडी उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है। तेज प्रताप यादव 146 वोटों से आगे चल रहे है। बता दें कि तेज प्रताप यादव को 9538 वोट मिले है। तो वहीं, जनता दल के उम्मीदवार राजकुमार राय को 9392 वोट मिले है। लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद यादव 1353 वोटों के साथ तीसरे नंबर चल रहे है। लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार 1165 वोटों के साथ चौथे नंबर पर चल रहे है।

2642 वोटों से आगे हुए तेज प्रताप यादव
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 11:45 बजे तक तेज प्रताप यादव ने 2642 वोटों से एक बार फिर अच्छी खासी बढ़त बना ली है। तेज प्रताप यादव को 13153 वोट मिले है। तो वहीं, जनता दल के उम्मीदवार राजकुमार राय को 10511 वोट मिले है। लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार 1642 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए है तो वहीं, लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद यादव 1452 वोटों के साथ चौथे नंबर चल रहे है।

हसनपुर विधानसभा सीट का इतिहास और जातीय समीकरण
राघोपुर विधानसभा सीट की ही तरह समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट यादव बहुल है। इसके बाद मुस्लिम वोटर्स हैं। अनुसूचित जाति से पासवान और रविदास वोटर भी अच्छे खासे तादाद में हैं। यहां अबतक 13 बार चुनाव हुआ। इसमें तीन बार जदयू, दो-दो बार आरजेडी, जनता दल और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के विधायक चुने गए। जबकि एक-एक बार कांग्रेस, जनता पार्टी, जनता पार्टी (सेक्युलर) और सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की। अभी तक बीजेपी यहां एक बार भी जीत नहीं पाई है।

English summary
bihar election result 2020 live: Tej pratap Yadav is trailing behind Hasanpur seat with 1365 votes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X