बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Election result 2020:देर शाम तक चलेगी मतगणना, अभी केवल 20 फीसदी हुई काउंटिंग: चुनाव आयोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली-बिहार विधानसभा चुनाव में जारी वोटों की गिनती का काम देर शाम तक जारी रहने के आसार हैं। चुनाव आयोग ने थोड़ी देर पहले जो बताया है उसके मुताबिक अभी करीब 20 फीसदी वोटों की ही गिनती हो पाई थी। बता दें कि चुनाव आयोग का कहना है कि राज्य में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कम पोलिंग स्टेशन हैं, वहां पर इस बार भी 24-25 राउंड में मतगणना पूरा जाना है। लेकिन, कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 50 से 51 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा है कि वैसे औसतन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30 से 35 राउंड में काउंटिंग होनी है।

Bihar Election result 2020:Counting will run till late evening,only 20 per cent so far:EC

Recommended Video

Bihar Election Result 2020: चुनाव आयोग ने बताया- देर रात आएंगे नतीजे | वनइंडिया हिंदी

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा है कि राज्य में करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं, उनमें से 92 लाख मतों की ही अभी तक गिनती हो सकी है। पहले सामान्य तौर पर 25-26 राउंड में मतगणना होती थी। इस बार लगभग 35 राउंड काउंटिंग होनी है। इसलिए मतगणना देर शाम तक चलेगी। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस बार ज्यादा बूथ बनाए गए थे और ज्यादा ईवीएम के इस्तेमाल हुए हैं। इसलिए, मतदगणना के राउंड बढ़ गए हैं।

बता दें कि बिहार में अभी तक 243 सीटों में से किसी भी विधानसभा सीट के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं और सिर्फ रुझान ही हमारे सामने हैं। इसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। हालांकि, 2010 के चुनाव में उसके पास इससे ज्यादा सीटें थीं, लेकिन तब जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक भाजपा के उम्मीदवार इस समय 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए , जबकि 67 सीटों पर राजद के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जेडीयू के प्रत्याशी-47, कांग्रेस के 21, सीपीआई (माले) के 13 सीटों पर आगे हैं। वहीं, लोजपा के प्रत्याशी सिर्फ 1 और वीआईपी के 4 सीटों पर आगे हैं। एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी रुझानों में 3 सीटों पर आगे हैं। इस वक्त के अनुमानों के मुताबिक राजद को 23 फीसदी, भाजपा को 19.6 फीसदी, जदयू को 15.6 फीसदी,लोजपा को 5.97 फीसदी और कांग्रेस को 9.16 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।

बिहार में तीन चरणों में वोटिंग हुई है- 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर। 29 नवंबर तक बिहार विधानसभा गठित कर लिया जाना है।

इसे भी पढ़ें- क्या बिहार चुनाव का फाइनल सुपर ओवर तक जाएगा?इसे भी पढ़ें- क्या बिहार चुनाव का फाइनल सुपर ओवर तक जाएगा?

Comments
English summary
Bihar Election result 2020:Counting will run till late evening,only 20 per cent so far:EC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X