बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: DM कटिहार ने पेश की सादगी की मिसाल, निरीक्षण के दौरान ज़मीन पर बैठकर खाया खाना

Google Oneindia News

पटना, 26 मई: बिहार सरकार के निर्देश पर कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्र 235 पंचायतो में सूबे की संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। आज निरीक्षण के दौरान रौतारा स्थित माध्यमिक उच्च विद्यालय मे पठन पाठन, मध्यान भोजन, विद्यालय के रख रखाव और शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे। कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र ने विद्यालय के हर एक पहलुओं काीबारीकी से जांच की।

Bihar: DM Katihar set an example of simplicity, ate food sitting on ground during inspection

संबंधित शिक्षक कर्मियों को कई दिशा निर्देश देते हुए विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिलने वाली मध्यान भोजन के खाने की जांच की। इस दौरान जिलापदाधिकारी ने जमीन पर बैठकर मध्यान भोजन खुद खाकर उसकी गुणवत्ता की जांची। यह देख कर सभी हदप्रद थे कि जिलाधिकारी खुद जमीन पर बैठकर खाने की गुणवत्ता की जांच खाना खाकर कर रहे है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कटिहार के जिला पदाधिकारी कई अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है।

जिसमें कभी वह बेंच के पिछली कतार पर बैठकर शिक्षकों के पठन-पाठन का जायजा लेते दिखे .. कभी कक्षाओं में छात्रों को पढ़ते दिखे ..आज फिर जब वो माध्यमिक उच्च विद्यालय रौतरा पहुंचे। जहां भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए जमीन पर बैठकर स्कूल में बना खाना खाया। कटिहार डीएम उदयन मिश्रा ने स्कूल का ही नहीं पूरे पंचायत का निरीक्षण किया।

ममता सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के विश्वविद्यालयों में अब गवर्नर की जगह मुख्यमंत्री होंगी चांसलरममता सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के विश्वविद्यालयों में अब गवर्नर की जगह मुख्यमंत्री होंगी चांसलर

डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि, पूरे राज्य में यह हर एक बुधवार और बृहस्पतिवार किया जाता है इसी क्रम में आज मैं कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत में ..वहां पर मैंने स्कूल भ्रमण किया और स्कूल भ्रमण के क्रम में मिड डे मील का समय हो गया था बच्चे कतार बद्ध हो कर के खा रहे थे। हमने जाकर खुद खाने को चखा। खाना गर्म और बढ़िया था। जो कमी दिखी मैंने वहां के संचालक को बताई है। खाने के बाद मैंने देखा बच्चे से भी पूछा उन्हें भी खाना पसंद आया। हमने 14 बिंदुओं पर निरीक्षण किया ,प्रत्येक बुधवार प्रत्येक गुरुवार और इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन हम लोग समिट करते हैं।

English summary
Bihar: DM Katihar set an example of simplicity, ate food sitting on ground during inspection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X