बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने के बयान पर CM नीतीश कुमार ने दी सफाई, जानिए क्‍या बोले

Google Oneindia News

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्यादा बच्चे पैदा करने के अपने बयान पर सफाई दी है। नीतीश कुमार बोले कि, 'वो हमने मजाक में कहा था। दरअसल, वहां सूबे की प्रजनन दर को कम करने की बात हो रही थी। कई बार मजाक में इस तरह की बात कही जाती है। अब उसे लेकर मेरे बारे में जो बोलना है बोले, कोई फर्क नहीं पड़ता।'
बता दिया जाए कि, बिहार विधानसभा के परिसर में एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नोंकझोंक हुई थी। जिससे वहां काफी हंगामा भी हुआ। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी और हत्या के केस में फंसने का आरोप लगाया। इस पर सीएम नीतीश कुमार गुस्सा हो गए और तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा- 'ये सदन में झूठ बोलता है। मेरे दोस्त का बेटा है, मैं इसलिए कुछ नहीं बोलता। इसको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? ये चार्जशीटेड है, जब आरोपों पर इससे पूछा था तो जवाब क्यों नहीं दिया था?' नीतीश ने 'ज्‍यादा बच्‍चे पैदा' करने की बात भी बोली। ऐसा माना जा रहा है कि, ये उन्‍हेोंने लालू यादव के लिए कहा था।

bihar chief minister nitish kumar press conference, know what he says over his statement

नीतीश कुमार ने आरजेडी को ज्यादा वोट मिलने के तेजस्वी के कहे पर भी पलटवार किया। नीतीश बोले कि, 'कई बार वोट ज्यादा होता है और सीट कम होती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी सीट उनसे कम हैं, लेकिन जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है। एनडीए विधायकों को प्रलोभन देने की बात पर कहा कि, लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है ये कोई सही आचरण है क्या? कोई कितना भी चाह लेगा, एनडीए में कोई टूटेगा नहीं, एनडीए एकजुट है।

Recommended Video

CM नीतीश पर RJD का पलटवार- 'इतना ही गुमान है तो कभी बैसाखियों के बिना भी...' | वनइंडिया हिंदी

नीतीश बोले- 'सदन में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया था, नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, केंद्र से लेकर बिहार तक हमने बिहार के विकास के लिए कार्य किया है। 2015 में जब तेजस्वी पर आरोप लगा था तो हमने उन्हें एक्सप्लेन करने को कहा था। चुनाव लड़ेंगे तो बताना पड़ेगा कि क्या-क्या केस है।'

bihar chief minister nitish kumar press conference, know what he says over his statement

तेजस्वी के आरोपों पर सदन में सीएम नीतीश ने खोया आपा, कहा- ये झूठ बोलता है, भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए...तेजस्वी के आरोपों पर सदन में सीएम नीतीश ने खोया आपा, कहा- ये झूठ बोलता है, भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए...

इससे पहले सदन में नीतीश कुमार इतने गरम हो गए कि, उन्होंने तेजस्वी पर केस करने तक की बात कह डाली। फिर उन्होंने कहा- 'यह मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है, इसलिए हम सब सुनते रहते हैं। इसके पिता को विधायक दल का नेता कौन बनवाया था? इसे किसने डिप्टी सीएम बनवाया था? जब इस पर आरोप लगा तो हमने कहा, इसको आप एक्सप्लेन कीजिए। लेकिन इन लोगों ने नहीं किया। अंत में हमने ही साथ छोड़ दिया।

bihar chief minister nitish kumar press conference, know what he says over his statement

सदन के अंदर विपक्ष के रवैये पर अध्यक्ष से कहा कि, क्या ऐसे ही सदन चलेगा? नीतीश बोले कि, 'हम बर्दाश्त करते रहते हैं। इन लोगों पर जो आरोप लगे थे, उसको क्यों नहीं एक्सप्लेन किया गया। आज चार्जशीटेड हो।'

Comments
English summary
bihar chief minister nitish kumar press conference, know what he says over his statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X