ज्यादा बच्चे पैदा करने के बयान पर CM नीतीश कुमार ने दी सफाई, जानिए क्या बोले
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्यादा बच्चे पैदा करने के अपने बयान पर सफाई दी है। नीतीश कुमार बोले कि, 'वो हमने मजाक में कहा था। दरअसल, वहां सूबे की प्रजनन दर को कम करने की बात हो रही थी। कई बार मजाक में इस तरह की बात कही जाती है। अब उसे लेकर मेरे बारे में जो बोलना है बोले, कोई फर्क नहीं पड़ता।'
बता दिया जाए कि, बिहार विधानसभा के परिसर में एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नोंकझोंक हुई थी। जिससे वहां काफी हंगामा भी हुआ। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी और हत्या के केस में फंसने का आरोप लगाया। इस पर सीएम नीतीश कुमार गुस्सा हो गए और तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा- 'ये सदन में झूठ बोलता है। मेरे दोस्त का बेटा है, मैं इसलिए कुछ नहीं बोलता। इसको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? ये चार्जशीटेड है, जब आरोपों पर इससे पूछा था तो जवाब क्यों नहीं दिया था?' नीतीश ने 'ज्यादा बच्चे पैदा' करने की बात भी बोली। ऐसा माना जा रहा है कि, ये उन्हेोंने लालू यादव के लिए कहा था।

नीतीश कुमार ने आरजेडी को ज्यादा वोट मिलने के तेजस्वी के कहे पर भी पलटवार किया। नीतीश बोले कि, 'कई बार वोट ज्यादा होता है और सीट कम होती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी सीट उनसे कम हैं, लेकिन जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है। एनडीए विधायकों को प्रलोभन देने की बात पर कहा कि, लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है ये कोई सही आचरण है क्या? कोई कितना भी चाह लेगा, एनडीए में कोई टूटेगा नहीं, एनडीए एकजुट है।
नीतीश बोले- 'सदन में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया था, नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, केंद्र से लेकर बिहार तक हमने बिहार के विकास के लिए कार्य किया है। 2015 में जब तेजस्वी पर आरोप लगा था तो हमने उन्हें एक्सप्लेन करने को कहा था। चुनाव लड़ेंगे तो बताना पड़ेगा कि क्या-क्या केस है।'

इससे पहले सदन में नीतीश कुमार इतने गरम हो गए कि, उन्होंने तेजस्वी पर केस करने तक की बात कह डाली। फिर उन्होंने कहा- 'यह मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है, इसलिए हम सब सुनते रहते हैं। इसके पिता को विधायक दल का नेता कौन बनवाया था? इसे किसने डिप्टी सीएम बनवाया था? जब इस पर आरोप लगा तो हमने कहा, इसको आप एक्सप्लेन कीजिए। लेकिन इन लोगों ने नहीं किया। अंत में हमने ही साथ छोड़ दिया।

सदन के अंदर विपक्ष के रवैये पर अध्यक्ष से कहा कि, क्या ऐसे ही सदन चलेगा? नीतीश बोले कि, 'हम बर्दाश्त करते रहते हैं। इन लोगों पर जो आरोप लगे थे, उसको क्यों नहीं एक्सप्लेन किया गया। आज चार्जशीटेड हो।'