बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोजपुरः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर युवक ने बनाया टिक टॉक वीडियो, पहुंचा जेल

Google Oneindia News

भोजपुर। देश भर में बढ़ते कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए प्रशासन आम लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कड़ी नजर रख रहा है। ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले से आया है, जहां एक शख्स को कोरोना को लेकर टिक टॉक पर वीडियो बनाना भारी पड़ गया। इसके चलते युवक को जेल की हवा खानी पड़ रही है। यह पूरा मामला भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड का है।

वीडियो बनाकर खास धर्म अपनाने की कही बात

वीडियो बनाकर खास धर्म अपनाने की कही बात

गिरफ्तार युवक कोरोना वायरस के नाम पर न केवल अफवाह फैलाया बल्कि उसका टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर के रहने वाले 20 साल के युवक शौकत अली ने एक खास धर्म अपनाने पर कोरोना वायरस का संक्रमण ना होने के साथ ही पूरे देश में कोरोणा संक्रमण के न फैलने का दावा टिक टॉक के माध्यम से किया। वीडियो बनाने के बाद इसे वायरल भी कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूरे मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी मिली जिसके बाद उसका टिक टॉक सोशल मीडिया के जरिए भोजपुर के एसपी सुशील कुमार के पास भी जा पहुंचा। एसपी ने टिक टॉक वीडियो देखने के बाद तुरंत कार्रवाई की। जिसके बाद टिकटॉक वीडियो बनाने वाले युवक की पुलिस ने शिनाख्त की और कोईलवर थाना की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रशासन बरत रहा है सख्ती

प्रशासन बरत रहा है सख्ती

पुलिस ने इस मामले में युवक पर केस दर्ज करते हुए देर शाम जेल भेज दिया साथ ही उस पर विधि सम्मत कार्रवाई भी करने की बात कही है। युवक द्वारा बनाया गया यह वीडियो कोईलवर सहित पूरे भोजपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि कोरोना बीमारी को लेकर पूरे देश में अगले 21 दिन तक कर्फ्यू जैसा लॉक डाउन करने की घोषणा की गई है इसको लेकर प्रशासन भी काफी सख्ती बरत रही है।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम से वही पोस्ट की डिलीट, जिसमें बताई थी बीमारी की बातकोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम से वही पोस्ट की डिलीट, जिसमें बताई थी बीमारी की बात

Comments
English summary
bihar bhojpur police arrested a person who spreading rumour tik tok video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X