बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: छठ पूजा पर हादसों में 40 लोगों की मौत

बिहार: छठ पूजा पर हादसों में 40 लोगों की मौत

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग हादसों में 40 लोगों की जान चली गई। छठ के अर्घ्‍य के दो दिनों गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में करीब 40 लोगों की डूबने और अन्य हादसों में मौत हो गई। दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। बांका जिले के धोरैया में बटसार गहिरा नदी के छठ घाट पर अस्सी गांव के छह साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई। यहीं पर अर्घ्य देते हुए संजीव कुमार व राजवीर दुबे की भी डूबकर मौत हो गई। भागलपुर में भी तालाब में डूबने से 12 साल के एक बालक की मौत की खबर है।

Bihar 40 dies during chhath puja

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, खगडिया में कोसी नदी के तीनगछिया घाट पर पांव फिसलने से तेलिहार के गौतम कुमार की डूबकर मौत हो गई। सहरसा के कहरा प्रखण्ड के सुलिन्दाबाद तालाब में डूबकर 10 साल के सूरज शर्मा की मौत हो गई। बसनही थाना क्षेत्र के बिहारी कुमार की विषहरी थान पोखर मे डूबने से मौत हो गई। सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया पंचायत के मोरा गांव में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। अरररिया में भी छठ घाट पर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में छोटू कुमार (25) की शुक्रवार की सुबह छठ घाट पर डूबने से मौत हो गई। समस्तीपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से भाई-बहन समेत छह की मौत हो गई। विभूतिपुर के आलमपुर कोदरिया पोखर में उसी गांव के निवासी विजय कुमार के पुत्र रवि कुमार व काजल कुमारी की मौत एक साथ पोखर में डूबकर हो गई। दलसिंहसराय के बलान नदी घाट पर किशोरी की मौत हो गई। रोसड़ा के गोविंदपुर में 25 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई।

मधुबनी जिले के झंझारपुर में प्रात:कालीन अर्घ्य के दौरान दो लोगों के डूबने की सूचना है। इनमें एक को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दूसरा डूब गया। नालंदा में सेल्फी लेने के चक्कर में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। बेगूसराय में छठ पर्व के दौरान घाट पर तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। अरवल में भी नहाने के दौरान छठ घाट पर डूबने से दो की मौत हो गई।

<strong>देखिए लालू, राबड़ी और सीएम नीतीश ने कैसे मनाया छठ, तस्वीरें</strong>देखिए लालू, राबड़ी और सीएम नीतीश ने कैसे मनाया छठ, तस्वीरें

Comments
English summary
Bihar 40 dies during chhath puja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X