बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अचानक एक ही गांव के 300 लोगों के अकाउंट में आए 99999 रुपए

मैसेज मिलते ही सभी एक दूसरे से ये बात बताने लगे। तब सभी को ये पता चला कि हो ना हो केंद्र सरकार की कोई योजना के अंतर्गत ये पैसा आया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। अचानक एक ही गांव के लगभग 300 लोगों के खाते में 99999 रुपए क्रेडिट हुए। जैसे ही लोगों के मोबाइल पर ये मैसेज मिला सभी खुशी से झूम उठे और पैसा निकालने बैंक दौड़े लेकिन उनकी खुशी उस वक्त गम में बदल गई जब उन्हें पता चला की ये पैसा बाहर नहीं निकाला जा सकता है। मामला बिहार के छपरा जिले का है, जहां के SBI ग्राहकों को इस तरह का मोबाइल पर मैसेज मिला। हालांकि पैसा कहां से आया इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

300 लोगों को क्रेडिट हुए 99,999 रुपए

300 लोगों को क्रेडिट हुए 99,999 रुपए

जानकारी के मुताबिक बिहार के छपरा SBI ब्रांच में जिले के चमरहिया कोहड़ा, पिलुई, नसीरा, इनायतपुर, करही, विशुनपुरा गांव के 300 ग्राहकों के मोबाइल पर अचानक 99999 रुपए का मैसेज आया। मैसेज मिलते ही सभी एक दूसरे से ये बात बताने लगे। तब सभी को ये पता चला कि हो ना हो केंद्र सरकार की कोई योजना के अंतर्गत ये पैसा आया है और सभी खुशी के मारे बैंक की तरफ दौड़े लेकिन बैंक पहुंचने के बाद बैंक स्टाफ ने कहा कि आप के खाते को होल्ड कर दिया गया है।

बैंक पहुंचकर भी हाथ खाली

बैंक पहुंचकर भी हाथ खाली

क्योंकि मैसेज आने के बाद जब इस बात की जानकारी बैंक को हुई तो उन्होंने पूरा डिटेल निकाला, जिसमें पैसा भेजने वाले का कोई अता-पता नहीं चल रहा था। इसलिए उसे होल्ड कर दिया गया। वहीं पैसा नहीं निकलने के कारण कुछ लोग मायूस हो गए और उन लोगों ने कहा कि ये पैसा केंद्र सरकार के द्वारा भेजा गया है लेकिन किस वजह से भेजा गया है इसके बारे में पता नहीं है। अधिकांश का पैसा स्कूली छात्र-छात्रा के अकाउंट में क्रेडिट किया गया है।

अपने पैसे भी अब निकालने नहीं सकते

अपने पैसे भी अब निकालने नहीं सकते

वहीं जब इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 300 से अधिक ग्राहकों के अकाउंट में अचानक पैसा क्रेडिट होने का मामला नेटवर्क प्रॉब्लम से जुड़ा हो सकता है। जिस खाता की शिकायत हैं उस खाताधारक से केवाईसी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की मांग की गई है। केवाईसी के बाद पैसे की निकासी संभव होगी।

<strong>Read more: सच पता लगाने की खातिर हॉस्टेस की कब्र से निकाली गई लाश, मौत से पहले कही थी एक बात</strong>Read more: सच पता लगाने की खातिर हॉस्टेस की कब्र से निकाली गई लाश, मौत से पहले कही थी एक बात

Comments
English summary
Bihar: 300 people been credited 99999 rupees in their account of the same village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X