बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लालू के बेटे तेजस्वी बोले- बिहार में बाढ़ हो या कोरोना, नीतीश लोगों से दूर हो गए, अब क्यों वोट मांग रहे

Google Oneindia News

पटना। बिहार में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाढ़ एवं कोरोना के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। तेजस्वी यादव ने आज कहा कि, ''बिहार सरकार ने बजट का केवल 60% खर्च किया है। बाढ़ हो या कोरोना, नीतीश कुमार बिहार के लोगों से दूर हो गए। अब चुनाव के समय, वह किस आधार पर उनके बीच जा रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। यहां उन्होंने जो कुछ किया है, उससे सबको नुकसान ही हुआ। लोग उनसे नाराज हैं।''

Recommended Video

Bihar Assembly Election 2020: Tejashwi Yadav के निशाने पर Nitish Kumar | Lalu Yadav | वनइंडिया हिंदी
Be it floods or Corona, Nitish Kumar turned away from people of Bihar. but in this election time, why he asking for votes: Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव ने इससे पहले नीतीश कुमार के अगुवाई वाली एनडीए सरकार के बारे में यह भी कहा था कि, नीतीश सरकार में लोगों को रोजगार नहीं मिले। बकौल तेजस्वी, ''नीतीश बिहार में 15 साल राज करने के बाद कह रहे हैं नौकरी देने के लिए पैसा कहां से आएगा। अरे, उनको यह बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले आप लोगों ने किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया?'
तेजस्वी ने आगे कहा कि, ''सचाई यह है नी​तीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। अब बिहार में बदलाव राजद की सरकार लाएगी। हम घोषणा कर चुके हैं कि 10 लाख रोजगार देंगे।'

Be it floods or Corona, Nitish Kumar turned away from people of Bihar. but in this election time, why he asking for votes: Tejashwi Yadav

इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार पिछले 15 साल से शासन कर रहे हैं, मगर बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है। बिहार को स्पेशल कैटेगरी का दर्जा दिलाने के लिए डोनाल्ड ट्रपं नहीं आएंगे।'
राजद का घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों भी बिहार की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि, 'हम प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का' जारी कर रहे हैं। सूबे में हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी और फीस माफी की भी घोषणा होगी।''

Be it floods or Corona, Nitish Kumar turned away from people of Bihar. but in this election time, why he asking for votes: Tejashwi Yadav

​लालू यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार, बोले- कुर्सी के लालच में नीतीश ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया​लालू यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार, बोले- कुर्सी के लालच में नीतीश ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया

तेजस्वी यादव राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे हैं। लालू के दोनों बेटे इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं। लालू को पिछले दिनों ही चारा घोटाले से जुड़े केस में जमानत मिली थी। अपने पिता को जेल होने से खफा तेजस्वी ने हाल ही कहा था कि, ''लालू जी ने हमेशा आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। हम कह दे रहे हैं कि हम भाजपा आरएसएस के साथ नहीं जाने वाले। क्योंकि ये सांप्रदायिक शक्तियां देश को बर्बाद कर रही हैं। असल मुद्दों से भटका रही हैं।'

Comments
English summary
Be it floods or Corona, Nitish Kumar turned away from people of Bihar. but in this election time, why he asking for votes: Tejashwi Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X