बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बेटा अरिजीत शास्वत भागलपुर जेल से रिहा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

भागलपुर। बिहार स्थित भागलपुर में दंगा भड़काने के आरोपी अरिजीत शास्वत आज जमानत पर जेल से रिहा हो गए। वो अब तक भागलपुर की जेल में बंद थे। बता दें कि अरिजीत केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे हैं। 9 अप्रैल को अरिजीत को जमानत मिल गई थी। गौरतलब है कि 17 मार्च को भागलपुर में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान हिंसा हुई थी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत हिंसा भड़काने के आरोपी हैं। ये यात्रा प्रशासन की अनुमति के बिना निकाली गई थी। गिरफ्तारी से पहले अरिजीत शाश्वत चौबे ने कहा था कि मैनें ऐसा कोई अपराध नहीं किया है जिसके लिए मुझे भागना पड़े। प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रशासन ने गलत एफआईआर कराई है।

अश्विनी चौबे का बेटा अरिजीत शास्वत भागलपुर जेल से हुआ रिहा

भागलपुर हिंसा मामले में कुल 9 नामजद और पांच सौ से अधिक नामजद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है। नाथनगर कांड संख्या 176/18 में 5 अन्य नामजद आरोपियों की जगदीशपुर में गिरफ्तारी हुई थी। बीजेपी नेता अरिजीत को जमानत ADG-4 की कोर्ट ने दी थी। बिहार के भागलपुर के नाथनगर हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्‍विनी चौबे के बेटे और भाजपा नेता अरिजीत शाश्वत को 31 मार्च की रात गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें भागलपुर कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्‍हें 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया था।

अरिजीत शाश्वत प्रकरण पर भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनायी गयी थीं। बता दें कि अरिजीत का नाता संघ से भी है। 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अरिजीत ने भागलपुर शहरी सीट से भाजपा की टिकट पर किस्मत आजमाया था लेकिन हार का सामना करना पड़ा। जबकि उनके पिता अश्विनी चौबे लगातार पांचवी दफा भागलपुर सीट से जीते थे। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अर्जित को बीजेपी का टिकट देने को लेकर पार्टी के अंदर भी विरोध हुआ था।

ये भी पढ़ें: बधाइयों पर बोलीं आईएएस टीना डाबी, मैं तो अतहर से पहले ही कर चुकी शादीये भी पढ़ें: बधाइयों पर बोलीं आईएएस टीना डाबी, मैं तो अतहर से पहले ही कर चुकी शादी

ये भी पढ़ें-बीच सड़क न्‍यूड होने वाली एक्‍ट्रेस का खुलासा: वेश्‍यालय बन चुके फिल्‍म स्‍टूडियो

देखें-VIDEO: तौलिया बांधकर डांस कर रही थी एक्ट्रेस, गलत जगह लग गया हाथ और फिरदेखें-VIDEO: तौलिया बांधकर डांस कर रही थी एक्ट्रेस, गलत जगह लग गया हाथ और फिर

Comments
English summary
Arijit shashwat, son of Union Minister Ashwini Choubey, released from Bhagalpur jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X