बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार जाते ही सबसे पहले इस लड़की से मिलेंगे आमिर खान, जानिए कौन है ये

Google Oneindia News

पटना। अभिनेता आमिर खान ने बिहार की बेटी शिल्पी सिंह को फन कर उनके काम की तारीफ करते हुए कहा है कि वो बिहार आने पर सबसे पहले उनसे मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पी बिहार की लड़कियों को आगे बढ़ाने की काम करती है और अब तक सैकड़ों लड़कियों को जिल्लत की जिंदगी से बाहर निकाल चुकी हैं और उनके काम के चर्चे बिहार के साथ साथ और भी राज्यों में है जहां मजबूर लड़कियों को शिल्पी ने अपना हाथ बढ़ाते हुए मजबूरी से बाहर निकाला था। आइए जानते हैं शिल्पी के बारे में कुछ खास बातें।

कौन है शिल्पी सिंह

कौन है शिल्पी सिंह

सबसे पहले आपको साथ बताते चलें कि बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली शिल्पी सिंह पढ़ाई लिखाई के बाद बिहार की बेटियों को बचाने के लिए एक तरह से आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन के तहत उन्होंने सीमांचल के साथ कई जिलों में कम उम्र की लड़कियों की शादी को रोकना शुरू किया। अब तक शिल्पी ने लगभग 100 लड़कियों को नाबालिग अवस्था में शादी होने से बचाया है। हालांकि इस काम को लेकर कई बार लड़कियों के परिजन उनसे दुर्व्यवहार करने तथा गाली गलौज भी करने लगे थे लेकिन शिल्पी ने बढ़ते हौसले को कभी भी कम नहीं किया और लगातार लड़कियों की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ती रहीं।

जिस्मफरोशी के दलदल से लड़कियों को बचाया

जिस्मफरोशी के दलदल से लड़कियों को बचाया

शिल्पी का कहना है कि सीमांचल इलाके में हर साल बाढ़ आती है और बाढ़ के वजह से गरीब मजबूर लड़कियों को दलाल बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं तथा जबरदस्ती उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देते हैं ऐसे ही अब तक 500 लड़कियों को हमने जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त करवाया है और उन्हें फिर से नया जीवन जीने का रास्ता दिया है अब उनमें से कुछ ऐसी भी लड़कियां हैं जो हमारा साथ दे रही है और पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ी है। नवगछिया में कैद कुछ लड़कियों को छुड़ाने के दौरान वहां के जिस्मफरोशी के दलाल के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी लेकिन हमारे मजबूत हौसलों के सामने वह हमारा कुछ भी नहीं कर पाए।

आमिर खान का फोन

आमिर खान का फोन

शिल्पी के इन्हीं कामों से प्रभावित होकर अभिनेता आमिर खान ने उन्हें फोन करते हुए 4 मिनट तक बातचीत की और कहा कि आप जो काम कर रही है वह हमें बहुत अच्छा लगा। दूसरे की जिंदगी में परिवर्तन लाना वाकई में बहुत बड़ा काम है। शिल्पी के मुताबिक आमिर खान ने उनसे उनकी काम की जानकारी मांगी और बिहार आते ही सबसे पहले उनसे मिलने का वादा किया। शिल्पी ने कहा कि आमिर खान ने जैसे ही फोन पर कहा कि, 'हैलो, आई एम आमिर खान', मुझे लगा जैसे मेरा सपना पूरा हो गया हो। मुझे लगा कि मैं जिस मकसद के लिए कोशिश कर रही हूं वह मकसद आज सफल हो गया।

निजी जिंदगी में भी शिल्पी ने लड़ी लड़ाईयां

निजी जिंदगी में भी शिल्पी ने लड़ी लड़ाईयां

अपनी निजी लाइफ के बारे में बताते हुए शिल्पी सिंह का कहना है कि एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष कुमार से हमारी मुलाकात हुई थी और मुलाकात के बाद हम दोनों में प्यार हो गया था जिसके बाद हम दोनों ने बिना दहेज की शादी कर ली हालाकि आशीष के घर वाले दहेज के लिए कुछ दिनों तक हम लोगों से मनमुटाव करते रहे पर हमारे काम और रहन सहन को देख सब कुछ ठीक-ठाक हो गया। लेकिन अचानक हमारे पापा की मृत्यु हो गई जिसके बाद हम वापस अपने पापा के घर चले जाएं क्योंकि हमारा कोई भाई नहीं था और तब से हम यहीं रह कर पापा के सपनों को पूरा कर रहे हैं हमारे इस काम में हमारे पति का भी साथ है। क्योंकि हमेशा से ही लोग हमारे पापा के बारे में यह कहते थे कि तुम्हारा बेटा नहीं है और तुम्हारे काम को कौन बढाएगा इसीलिए अब हम अपने मायके में ही रहकर पापा के कामों को पूरा कर रही हूं और हमारे इस काम को कुछ लोग पसंद करते हैं तो कुछ लोग नापसंद भी करते हैं। अब तक हमारे कामों को कई राज्यों में पसंद किया गया है तथा हमें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- जिसके नाम से सभी खाते थे खौफ, पकड़ा गया झारखंड का 'डॉन' नंबर वनये भी पढ़ें- जिसके नाम से सभी खाते थे खौफ, पकड़ा गया झारखंड का 'डॉन' नंबर वन

Comments
English summary
aamir khan talks with bihar girl shilpi singh about secret superstar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X