बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः बाढ़ में डूबने से चली गई 13 लोगों की जान, मुजफ्फपुर में सात डूबे

Google Oneindia News

पटना। बिहार में इन दिनों लोगों के सामने समस्याओं का कहर टूटा हुआ है। आम जनता कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के साथ-साथ बाढ़ की समस्याओं से भी जूझ रही है। उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जिसमें मुजफ्फरपुर में सात, मधुबनी में तीन और पश्चिम चंपारण में तीन लोगों के डूबने से मौत हो गई।

13 people died in flood water on thursday

वहीं मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक की तलाश जारी है। जिले के सकरा प्रखंड की रामपुरमनी पंचायत के मझौली पचदही गांव में बकरी चराने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान मो. जाहिर के 16 वर्षीय पुत्र मो. खुर्शीद के रूप में हुई। सकरा के ही मुशहरी राम गांव में डूबने से संजय कुमार ठाकुर की मौत हो गई।

अहियापुर थाना के बेला पचगछिया गांव के राजा महतो का बेटा उमेश महतो मजदूरी कर के लौट रहा था तभी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं मिठनसराय में विनोद साह की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। इधर, सरैया थाना के राजारामपुर गांव में झाझा नदी की बाढ़ में रुपौली निवासी 20 वर्षीय निड्डू कुमार डूब गया।

उसके साथी सुबोध कुमार को लोगों ने बचा लिया। एनडीआरएफ की टीम निड्डू को खोज में जुटी हुई है।वहीं पारू की कोइरिया निजामत पंचायत के नया टोला में बाया नदी की बाढ़ में घिरे घर से सामान निकालने गई महिला डूब गई। उसकी पहचान गांव के कपिलदेव राम की पत्नी 50 वर्षीय गुलाबो देवी के रूप में हुई है।

मीनापुर थाना के मानिकपुर गांव निवास दिलीप कुशवाहा (65) की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने उनके घर के नजदीक जमे पानी से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पश्चिम चंपारण के ठकराहां के मोतीपुर गांव की दो युवतियां पंचायत सरकार भवन के समीप सरेह में पोखरा के किनारे पानी में घास काटने गईं परमा यादव की बेटी अर्चना कुमारी (18) और लालू यादव की बेटी मनीषा कुमारी (19) डूब गई।

वहीं बगहा एक प्रखंड की हरदी नदवा पंचायत के कौलाची गांव में सिकटी नदी में डूबने से बिन्दा साह के पुत्र 30 वर्षीय राजू साह की मौत हो गई। इसके अलावा मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड की मैलाम पंचायत स्थित तिलई गांव में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमन यादव (9) पिता बौआजी यादव, रिंकी कुमारी (8) पिता काशी यादव, बबीता (07) पिता रंजीत यादव के रूप में हुई है।

झारखंडः एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीन चचेरी बहनों की डूबने से मौत, मचा कोहरामझारखंडः एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीन चचेरी बहनों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

Comments
English summary
13 people died in flood water on thursday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X