बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: ताप्ती-सागर एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरी, टला बड़ा हादसा

Google Oneindia News

Bihar news, बिहार। बिहार के सारण जिले में रविवार सुबह छपरा से सूरत जा रही ताप्ती-सागर एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सारण जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान स्टेशन के पास की है। ट्रेन घटना से कुछ ही देर पहले तकरीबन 9 बजे निकली थी और तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर गौतम स्थान स्टेशन के नजदीक पहुंचते ही उसके 13 डिब्बे पटरी से उतार गए। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आई हैं। डिब्बों के पटरी से उतरते ही सभी यात्री बाहर निकल आए।

टल गया बड़ा हादसा

टल गया बड़ा हादसा

बताया जाता है कि घटनास्थल के पास रेल की पटरी टूटी थी जिस कारण तेज गति से चल रही ट्रेन बेपटरी हो गई। हालांकि, ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं, हादसे के करीब आधे घंटे तक मौके पर कोई भी रेल अधिकारी नहीं पहुंचा, जिसके कारण पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम देर से शुरू हुआ। वहीं, घटना के बाद से छपरा-वाराणसी रेलखंड के अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप रहा। दोनों तरफ की ओर से आने-जाने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं और कईयों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।

यात्रियों ने किया हंगामा

यात्रियों ने किया हंगामा

वहीं, घटना के बाद ट्रेनें रोके जाने से यूपी के गाजीपुर जिले के ताजपुर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों की दिक्कतों को देख 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को फेफना जंक्शन से वाया इंदारा, भटनी के रास्ते भेजा गया। वहीं, 19615 डाउन साबरमति एक्सप्रेस रतनपुरा स्टेशन से वापस होकर वाया इंदारा, भटनी, छपरा के रास्ते रवाना किया गया। ट्रेन के जो 13 डब्बे पटरी से उतरे हैं उसमे गार्ड का एक डब्बा, एसी के 4 डब्बे, 3 जेनरल कोच और 5 स्लीपर कोच और 1 एसएलआर शामिल हैं।

घटना के जांच के आदेश

घटना के जांच के आदेश

मौके पर दुर्घटना सहायता यान (एआरटी) पहुंची और रेलवे के कई अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर कैम्प किया। बनारस रेलमंडल के डीआरएम ने घटना के जांच के आदेश देते हुए 5 हेल्पलाइन नंबर जारी किए। वाराणसी हेल्पलाइन नंबर- 0542-2224742, 0542- 2226768, बलिया हेल्पलाइन नंबर- 9794843932, मऊ हेल्पलाइन नंबर- 9794843921, छपरा हेल्पलाइन नंबर- 06152-237807।

ये भी पढ़ें: बेटी पर क्रूरता कर पत्नी को भेजता था VIDEO, महिला ने फेसबुक पर शेयर की पति की करतूतये भी पढ़ें: बेटी पर क्रूरता कर पत्नी को भेजता था VIDEO, महिला ने फेसबुक पर शेयर की पति की करतूत

Comments
English summary
13 Coaches Of Tapti Ganga Express Derails In Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X