बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली से आए प्रवासी श्रमिकों ने बढ़ाई बिहार की चिंता, 115 लोग कोरोना संक्रमित

Google Oneindia News

पटना। लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्यों की ओर लौट रहे हैं। लेकिन इन प्रवासी मजदूरों ने वापस बिहार पहुंचते ही चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, बिहार वापस लौटे मजदूरों का जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो 416 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए। लेकिन राज्य सरकार के लिए चिंता की बात दिल्ली से आ रहे मजदूरों को लेकर है।

115 Migrant labours returned from Delhi tested Coronavirus positive

दिल्ली से लौटे प्रवासी श्रमिकों ने बढ़ाई चिंता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार लौट रहे मजदूर अपने साथ कोरोना भी ला रहे हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार बसों और ट्रेनों से बिहार पहुंचे मजदूरों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। जिसमें से 416 मजदूर कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन राज्य सरकार के लिए चिंता की बात दिल्ली से आ रहे मजदूरों को लेकर है। दरअसल, राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए मजदूरों में सबसे अधिक संख्या दिल्ली की है। राज्य सरकार के अनुसार लॉक डाउन के दौरान अभी तक कुल 416 माइग्रेंट पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 4 मई से 15 मई के बीच अभी तक 358 प्रवासी पोजिटिव मिले हैं। 358 में दिल्ली के 115, गुजरात के 97, महाराष्ट्र के 70, पश्चिम बंगाल के 22, हरियाणा के 17, यूपी के 14 प्रवासी हैं।

गुजरात से 98 तो महाराष्ट्र के 92 श्रमिक कोरोना संक्रमित
राज्य सरकार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली से आए 129 मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं महाराष्ट्र से बिहार पहुंच 92 श्रमिकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गुजरात से 98 मजदूर कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से आए 22, यूपी से आए 20 और हरियाणा से आए 21 मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य के जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा मजदूर पटना में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी संख्या 33 है। वहीं बेगूसराय में 30, खगड़िया में 32, रोहतास में 24 और नालंदा में 26 मजदूर कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।

बिहार के सभी जिलों में पहुंचा कोरोना
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 46 नए मामले आए हैं, उनमें पूर्णिया के 09, लखीसराय एवं खगड़िया के 06-06, जहानाबाद के 05, मुजफ्फरपुर, बांका एवं नालंदा में 03-03, शेखपुरा, रोहतास, वैशाली एवं सुपौल के 02-02 और नवादा, भोजपुर एवं किशनगंज में एक-एक मामला सामने आया।

ये भी पढ़ें:- हाथ जोड़ती रही पुलिस लेकिन क्वारंटाइन में रह रहे मजदूरों ने एक न सुनी और करते रहे तोड़फोड़ये भी पढ़ें:- हाथ जोड़ती रही पुलिस लेकिन क्वारंटाइन में रह रहे मजदूरों ने एक न सुनी और करते रहे तोड़फोड़

English summary
115 Migrant labours returned from Delhi tested Coronavirus positive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X