बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: फर्स्ट फेज की 71 सीटों पर 1065 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव, 52000 वोटरों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की 71 विधानसभा सीटों पर 1065 उम्मीदवार मैदान में हैं। हर सीट पर औसतन 15 नेता चुनाव लड़ने के लिए खड़े हैं। सोमवार को 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी के बाद संख्या 1065 रह गई। जबकि, कुल 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1091 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया था। वहीं, 2015 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो फर्स्ट फेज में औसतन 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

1065 candidates in all 71 assembly seats of first phase of Bihar assembly elections 2020

इस बार बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर काे तारीख को है। उसके बाद 10 नवंबर को सभी सीटों के चुनाव के नतीजे आएंगे। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में इस बार सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम 5 प्रत्याशी कटोरिया (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। भागलपुर क्षेत्र की बात की जाए तो यहां भी 27 के भाग्य का फैसला 28 अक्टूबर को होगा। 626 वोटर पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। कहलगांव से 14 और सुल्तानगंज से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: LJP MP Mehboob Ali Kaiser के बेटे को RJD ने दिया टिकट |वनइंडिया हिंदी
1065 candidates in all 71 assembly seats of first phase of Bihar assembly elections 2020

बिहार: डिप्टी CM सुशील मोदी बोले- लोजपा NDA का हिस्सा नहीं, अगली सरकार फिर हमारी बनेगीबिहार: डिप्टी CM सुशील मोदी बोले- लोजपा NDA का हिस्सा नहीं, अगली सरकार फिर हमारी बनेगी

ये हैं फर्स्ट फेज की 71 सीट और प्रत्याशी
गया टाउन में 27, टेकारी में 23, बेलागंज में 14, अतरी में 11, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, गोविंदपुर में 15, वारसलीगंज में 10, सिकंदरा (सु) में 15, जमुई में 14, झाझा में 10, जगदीशपुर में 18, शाहपुर में 23, ब्रहमपुर में 14, बक्सर में 14, डुमरांव में 18, राजपुर (सु) में 14, रामगढ़ में 12, मोहनियां (सु) में 13, भभुआ में 14, चैनपुर में 19, चेनारी (सु) में 15, सासाराम में 20, अमरपुर में 12, धोरैया (सु)में 11, बांका में 19, करहगर में 20, दीनारा में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14, काराकाट में 13, अरवल में 23, कुर्था में 19, जहानाबाद में 15, घोसी में 11, मखदुमपुर (सु) में 9, गोह में 17, ओबरा में 10, नवीनगर में 13, कटोरिया (सु) में 5, बेलहर में 15, तारापुर में 25, मुंगेर में 15, जमालपुर में 19, सुर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, शेखपुरा में 11, बरबीघा में 10, मोकामा में 8, बाढ़ में 18, मसौढी (सु) में 13, पालीगंज में 25, विक्रम में 15, संदेश में 11, बड़हरा में 10, आरा में 15, अगिआंव (सु) में 10, तरारी में 11, कुटुंबा (सु) में 14, औरंगाबाद में 9, रफीगंज में 15, गुरुआ में 23, शेरघाटी में 11, इमामगंज (सु) में 10, बाराचट्टी (सु) में 13, बोधगया (सु) में 17, चकाई में 13, कहलगांव में 14, सुलतानगंज में 13 समेत कुल 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यह संख्या नाम वापसी के बाद सामने आई।

52,000 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि, विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 52,000 से ज्यादा मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना है। यानी ये मतदाता डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करेंगे। ऐसे में अब इन मतदाताओं को रिटर्निग अधिकारियों (आरओ) द्वारा पूर्व-सूचित तिथि (डाक) पर उचित सुरक्षा के साथ डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाएगी।"

12 लाख मतदाताओं के घरों तक जाएंगे बीएलओ
आयोग के अनुसार, चुनाव अधिकारी बिहार में पोस्टल बैलट के लिए पात्र मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। वे वरिष्ठ नागरिकों यानी 80 साल से ऊपर और दिव्यांग लोगों से संबंधित पात्र मतदाताओं तक जाएंगे। इस काम के लिए बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) अगले 2 चरणों में बिहार के लगभग 12 लाख मतदाताओं के घरों तक जाएंगे। वहीं, अभी पहले चरण के 71 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 52,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और पीडब्ल्यूडी के मतदाताओं ने डाक मतपत्रों के जरिए वोट डालने का विकल्प चुना है।

Comments
English summary
1065 candidates in all 71 assembly seats of first phase of Bihar assembly elections 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X