उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाबरी विध्वंस: एक कारसेवक का दर्द- वही अपने ना हुए जिनके लिए 'सबकुछ' किया

Google Oneindia News

अयोध्या। अयोध्या कांड को हुए 25 साल हो गए। इस मुद्दे को लेकर आज भी राजनीति जारी है। लेकिन इस कांड से जुड़ा कृष्ण की नगरी वृन्दावन का रहने वाला एक व्यक्ति है जो आज संत का चोला ओढ़कर गुमनामी के अंधेरे में जीवन जी रहा है। हिन्दू आतंकवादी होने का दंश झेल चुके इस शख्स ने विवादित स्थल पर विस्फोटक लगाने के जुर्म में 5 साल की सजा भी काटी है।

 babri demolition ayodhya pain of karsevak

वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग में गायों के बीच सन्त के स्वरूप में सेवा करता ये शख्स है सुरेश बघेल। सुरेश बघेल जब 23 साल के थे कि तभी अयोध्या में राम मंदिर की लहर चली थी। इस लहर में तमाम कार सेवा करने के लिए युवा देश के कोने कोने से अयोध्या पहुंचे थे। इनमें वृन्दावन का रहने वाला सुरेश बघेल भी था। सुरेश जब अयोध्या पहुंचा तो वहां गोली कांड हो गया। जिसके बाद इसने बाबरी मस्जिद को डायनामाइट लगा कर उड़ाने की ठानी, लेकिन ये मस्जिद के करीब पहुँचते उससे पहले ही पुलिस ने इनको 25 डायनामाइट की छड़ सहित पकड़ लिया और जेल भेज दिया। ये मामला न्यायालय में चल ही रहा था कि तभी सपा सरकार ने इनके ऊपर हिन्दू आतंकवादी होने का आरोप लगा दिया। 5 साल की सजा पूरी होने के बाद राजनीतिक दलों की उपेक्षा के चलते सुरेश गुमनामी की जिंदगी जीने चले गए और संत बन गए।

babri demolition ayodhya pain of karsevak


जिस वक्त सुरेश बघेल 23 वर्ष के थे उस समय राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था। लोगों के मुंह पर बस यही नारा था कि 'जिस हिन्दू का खून न खौले खून नहीं वो पानी है-राम मंदिर के काम न आये वो बेकार जवानी है।' हिंदुत्व की बात करने वाले राजनीतिक दल की दूरियां बढ़ने के कारण सुरेश बघेल ने सन्त का चोला धारण कर लिया और गायों की सेवा शुरू कर दी। सुरेश बघेल का कहना है कि उनके 2 प्रण थे जिसमें एक बाबरी ढांचा गिराना जो कि गिर गया दूसरा वहां राम मंदिर बनना जो कि अभी पूरा नहीं हुआ। गुमनामी के अँधेरे में जी रहे सुरेश के मन मे कसक है कि उसकी उसकी भाजपा और हिन्दू वादी दलों ने उनकी अपेक्षा की। इसीलिए उनको भरोशा नहीं है कि राम मंदिर की बात करने वाले लोग राम मंदिर बनाएंगे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बाबरी मस्जिद की बरसी पर मेरठ छावनी में तब्दील, फरसा-तलवार लेकर निकले लोगये भी पढ़ें- VIDEO: बाबरी मस्जिद की बरसी पर मेरठ छावनी में तब्दील, फरसा-तलवार लेकर निकले लोग

Comments
English summary
babri demolition ayodhya pain of karsevak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X