VIDEO: चलती रेल से उतरती महिला की जान RPF हेड कांस्टेबल ने बचाई, कहां की है यह घटना?
भुवनेश्वर। रेलवे स्टेशन पर लोगों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान बेहद मुस्तैद रहते हैं। इन्होंने अब तक न जाने कितने लोगों को बचाया है। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो दिख जाएंगे, जब आरपीएफ द्वारा लोगों को बचाया गया। यह ताजा घटना ओडिशा की है।

यहां आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन जो प्लेटफॉर्म से गुजर रही है, इससे पहले कि उसकी गति धीमी हो, 1 महिला प्लेटफॉर्म पर कूद पड़ती है। हालांकि, ट्रेन की गति तब तक ऐसी थी कि उसकी चपेट में आया इंसान जिंदा नहीं बचता। वह महिला भी ट्रेन से टच होते ही गिर पड़ती है, तभी आरपीएफ का जवान उसे खींच लेता है। इस तरह वह महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच खाई में गिरने से बच गई। यह पूरी घटना वहां लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का फिसला पैर, देखिए RPF जवान ने कैसे बचाया
रेलवे की ओर से बताया गया कि, यह घटना 11 मई की है। ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल एस मुंडा खड़े थे, उसी दौरान महिला यात्री जो कि ट्रेन की चपेट में आ जाती, उन्होंने उसकी जान बचाई।
बच्चे के साथ चलती रेल में चढ़ती महिला फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आधी फंसी, RPF जवान ने बचाई
#WATCH | Odisha: Railway Protection Force (RPF) head constable S Munda saved the life of a lady passenger by saving her from falling into the gap between the platform and the train at Bhubaneswar Railway Station yesterday, May 11
(Video Source: Indian Railways) pic.twitter.com/uMiLV4apbs
— ANI (@ANI) May 11, 2022
आरपीएफ (RPF) क्या है?
आरपीएफ की फुलफॉर्म रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स होती है। यह वह बल होता है जो रेलवे की सुरक्षा और उसकी रखवाली का कार्य करता है। हिंदी में इसको रेलवे सुरक्षा बल के नाम से जाना जाता है। रेलवे डिपार्टमेंट से जुड़ी तमाम सिक्योरिटी की जिम्मेदारी आरपीएफ की ही होती है। आरपीएफ सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आती है।
स्वतंत्रता से पहले रेलवे की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दल पैसे देकर बुलाए जाते थे, लेकिन फिर सरकार द्वारा इनकी नियुक्ति की जाने लगी। अब कोई भी आरपीएफ अधिकारी रेल में हुई किसी भी प्रकार की गलत घटना के ऊपर एक्शन ले सकता है।
चलती रेल से उतर रहे यात्री का फिसला पांव, फंसा देखकर दौड़ा जवान, ऐसे बचा ली जान- VIDEO

भारतभर में अब हजारों जवान आरपीएफ की नौकरी करते हैं। वे रेलवे की सुरक्षा करने के साथ साथ यात्रियों की जान-माल की रक्षा भी करते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी आरपीएफ ज्वॉइन करना चाहता है तो उसके लिए उसे विभिन्न प्रकार के परीक्षा के चरणों से गुजरना पड़ता है। इसके लिए:-
- सबसे पहले युवाओं को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- आरपीएफ के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक लिखित परीक्षा देनी होगी। आजकल यह आपसे कंप्यूटर पर कराई जा सकती है।
- लिखित परीक्षा पास करने पर आपको पीईटी यानी फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- पीईटी पास करने के बाद आपको पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है।
- सबसे आखिर में मेडिकल टेस्ट होता है। जिसे पास करने के बाद आप आरपीएफ की ट्रेनिंग के लिए बुला लिए जाएंगे। हां, यह जरूरी है कि आवेदक की आंखों में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वो चश्मा भी नहीं पहनता हो।
20 फीट तक भरे पानी में 200 मीटर दूर फंसे 9 लोगों को बचाने वाले RPF जवान को राष्ट्रपति अवार्ड