भुवनेश्वर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीवी की हत्या के आरोपी पति ने उसे 7 साल बाद खोज निकाला, बन चुकी थी प्रेमी के दो बच्चों की मां

Google Oneindia News

केंद्रपाड़ा। उड़ीसा के केंद्रपाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 2013 में हुई पत्नी की हत्या केस में जेल जा चुके पति ने सात साल बाद आखिरकार पुलिस की मदद से उसे खोज निकाला। पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिली तो हत्या के इस फर्जी केस का खुलासा हो गया।

murder accused husband found wife after seven years

शादी के दो महीने बाद पत्नी लापता
केंद्रपाड़ा क्षेत्र के चौलिया गांव निवासी अभय सुतार की शादी सामगोला गांव की इतिश्री से 7 फरवरी 2013 को हुई थी। शादी के दो महीने के बाद वह ससुराल से लापता हो गई थी। 27 साल के अभय ने पत्नी को बहुत तलाशा लेकिन जब वह नहीं मिली तो उसने पाटकुरा थाने में केस दर्ज करा दिया। इतिश्री के पिता ने भी पति अभय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने अभय को गिरफ्तार कर लिया। एक महीने जेल में रहने के बाद अभय को जमानत मिली जिसके बाद उसने पत्नी इतिश्री की तलाश शुरू कर दी।

पति ने पत्नी को खोज निकाला
अभय को यह शक था कि इतिश्री किसी के साथ गायब हुई है। इसके बाद वह इतिश्री की तलाश में लगा रहा। सात साल बाद आखिरकार उसने इतिश्री को पीपली में खोज निकाला जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। अभय ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इतिश्री और उसके प्रेमी राजीव लोचन को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में पाटकुरा थाने के पुलिस अधिकारी सुजीत प्रधान ने बताया कि इतिश्री ने शादी से पहले राजीव लोचन के साथ प्यार को स्वीकार किया है और कहा कि उसके माता-पिता ने अभय के साथ उसकी शादी जबर्दस्ती की थी। दोनों को केंद्रपाड़ा के एसडीजएम कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद जेल भेज दिया गया।

पति ने ली राहत की सांस
इतिश्री ने पुलिस को बताया कि शादी के दो महीने बाद वह राजीव के साथ गुजरात भाग गई थी और वहां वह सात साल रही। दोनों को एक बेटा और एक बेटी है। इसके बाद वे दोनों हाल में ही ओडिशा लौटे थे। भुवनेश्वर में प्रेमी राजीव ऑटो रिक्शा चला रहा था। पति अभय ने बताया, 'जब पुलिस मेरी पत्नी को नहीं तलाश सकी तो मैंने उसको खोजना शुरू कर दिया। मैं उसकी तलाश में कई जगहों पर गया। मुझे खबर मिली कि वह पीपली में अपने प्रेमी के साथ रह रही है जिसके बाद मैंने पुलिस को खबर दी। मैं खुश हूं कि सात साल बाद सही, मैं अपने आपको बेगुनाह साबित करने में कामयाब हुआ हूं।'

झारखंडः टेरर फंडिंग मामले में आरोपित भाजपा नेता सागर मुंडा की गोली मारकर बेरहमी से हत्याझारखंडः टेरर फंडिंग मामले में आरोपित भाजपा नेता सागर मुंडा की गोली मारकर बेरहमी से हत्या

English summary
murder accused husband found wife after seven years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X