ओडिशा: नेक्स्ट जनरेशन मेगा इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए खोरधा में 5000 एकड़ जमीन की पहचान
भुवनेश्वर, 13 अप्रैल: ओडिशा सरकार ने अगली पीढ़ी के मेगा इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए खोरधा में लगभग 5,000 एकड़ भूमि की पहचान की है। अपेक्षित निवेश को आकर्षित करने के लिए उद्योग और एमएसएमई को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने की आवश्यकता है। भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत योजना बनाने के लिए खोरधा और कटक को प्राथमिकता दी गई थी। इस प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए हर पखवाड़े संबंधित कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न हितधारकों की समन्वय बैठक होगी।

वहीं उद्योग, आईडीसीओ और जिला प्रशासन के क्रॉस-फंक्शनल सदस्यों वाली एक टास्क फोर्स ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करके एक रोडमैप तैयार किया है। इस औद्योगीकरण के मामले में आर एंड डीएम (R& DM ) अधिकारियों का कौशल विकास भी आगे चलकर उद्योग विभाग का विशेषाधिकार होगा। राज्य सरकार के मुताबिक उनका फोकस रोजगार और उद्योगों को बढ़ाने पर है।
ओडिशा:
गोपालपुर
में
सीएम
पटनायक
ने
किया
बीजू
एडवेंचर
पार्क
का
उद्घाटन,
ये
है
खासियत