ओडिशा में MSP पर हुई धान की रिकॉर्ड खरीद, पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी अधिक बिका धान
भुवनेश्वर। ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने मौजूदा खरीफ विपणन सत्र के दौरान धान की रिकॉर्ड खरीद की है। इस सत्र में राज्य सरकार ने 35.06 लाख टन धान खरीदा है और ये खरीद MSP पर ही की गई है। आपको बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल धान की खरीद में 22 फीसदी का इजाफा भी हुआ है। खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग द्वारा पिछले साल 28.81 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई थी।

धान की खरीद को लेकर नहीं मिली है कोई शिकायत
धान खरीद में अनियमितता और किसानों को ऑनलाइन टोकन देने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए राज्य सरकार में मंत्री राणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा कि धान की खरीद को पूरी तरह सरकारी निगरानी में किया जा रहा है। विभाग को किसी भी जिले के किसानों से कोई शिकायत नहीं मिली है।