भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2 बच्चे पैदा होने के बाद पत्नी से दुबारा शादी करना चाहता था पति, मना करने पर खेला खूनी खेल

Google Oneindia News

भोपाल। खबर में दिख रही यह तस्वीर भोपाल के इतवारा इलाके की एक क्रॉकरी शॉप में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर काम करने वाली महिला उजमा खान की है। उजमा अब इस दुनिया में नहीं है। दो दिन पहले ही रुख़सत हो गई। मौत की वजह पति ही बना। पति उजमा से दूसरी बार शादी करना चाहता था। इनकार करने पर चाकू से वारकर हत्या कर डाली।

2008 में हुई थी उजमा व शारिक की शादी

2008 में हुई थी उजमा व शारिक की शादी

दरअसल, भोपाल के आरिफ नगर निवासी 30 वर्षीय उजमा खान इतवारा इलाके में दीपक ग्लास में कम्प्यूटर ऑपरेटर थीं। वर्ष 2008 में उजमा का निकाह सीहोर निवासी शारिक खान से हुआ। शुरुआत में सबकुछ ठीक चलता रहा। दो बच्चे भी हुए, मगर फिर पति-पत्नी का रिश्ता बिगड़ता चला गया। आठ माह पहले तलाक हो गया।

दोनों बच्चों के साथ मायके में रहती थी उजमा

दोनों बच्चों के साथ मायके में रहती थी उजमा

पति शारिक से तलाक के बाद उजमा दोनों बच्चों को लेकर आरिफ नगर में मां नुसरत के घर रहने आ गई। अब पति उससे दोबारा निकाह के लिए दबाव बनाने लगा। शारिक के नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का होने के चलते उजमा ने इनकार कर दिया। इस पर शारिक आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देता था।

सुबह धमकी दोपहर को मर्डर

सुबह धमकी दोपहर को मर्डर

गुरुवार सुबह उसने फोन कर धमकी दी थी। दोपहर 12.30 बजे उजमा मंगलवारा थाने में शिकायत करने गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और दोपहर 1.42 बजे शारिक ने उजमा के सीने, चेहरे पर चाकू से छह से अधिक वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी पति ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब उजमा शॉप में थी। आरोपी मिलने के बहाने पहुंचा और उसे शॉप से बाहर सीढ़ियों के पास बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूचना पाकर एएसपी मनु व्यास ने मौका मुआयना किया और थानाधिकारी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Comments
English summary
wife refuses to remarry then husband killed Her in Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X