मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग आज
भोपाल, 1 जुलाई। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान आज 1 जुलाई को है। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी। वोटिंग के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर मतगणना होगी। दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए आज मतदान होगा। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता हैं जो अपने नेता चुनेंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

23,967 मतदान केंद्र, 3580 संवेदनशील
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मध्य प्रदेश में 23,967 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। इनमें से 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यहां मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी। 47 जिलों में 49,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। पहले चरण में निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस बार भी अगर निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है तो चिन्हित व्यक्तियों की पहचान कर सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मतदाताओं की पहचान लिस्ट
आधार कार्ड
मतदाता पहचान-पत्र
भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी)
बैंक/किसान/डाकघर पासबुक
शस्त्र लाइसेंस,
स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्रसंपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा -छात्र पहचान-पत्र
सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी
ड्राइविंग लाइसेंस
सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र
किसान क्रेडिट कार्ड
पासपोर्ट
आयकर पहचान-पत्र
अ.जा./अ.ज.जा./अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज
विकलांगता प्रमाण-पत्र
निराश्रित प्रमाण-पत्र
तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

परिणामों की घोषणा
वहीं बात अगर वोटों की मतगणना की करें तो पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे जबिक 15 जुलाई को पंचायत सदस्यों के चुनाव नतीजे की घोषणा होगी।