रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम के नाम का भोपाल में बांटा गया शरबत
भोपाल,11 मई। राजधानी भोपाल में रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम के नाम का शरबत बांटा गया है। आसाराम के भक्तों और महिला उत्थान मंडल के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।
भोपाल में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान जेके रोड चौराहे पर लोगों के बीच में शरबत बांटा गया है।

घर ले जाने के लिए भी दिया शरबत
आसाराम के भक्त भोपाल में आसाराम के नाम का शरबत बांट रहे थे और लोगों को बोतल में भरकर घर ले जाने के लिए भी शरबत दे रहे थे। शरबत पीने वाले लोगों को बोतल देते हुए भक्त कह रहे थे कि यह शरबत आप तो पीजिए ही बल्कि अपने घरों में ले जाकर अपने परिजनों को पिलाइए। आसाराम के भक्तों का कहना है कि आसाराम के नाम का शरबत पीने से जीवन में कृपा आएगी।
आसाराम को बताया निर्दोष
शरबत बांटने वाले आसाराम के भक्तों ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आसाराम को एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। आसाराम पूरी तरह से निर्दोष हैं। भक्तों ने मांग की है कि इस मामले में सरकार पुनर्विचार करे और जल्द से जल्द आसाराम को रिहा करे।

महिला उत्थान मंडल भी था कार्यक्रम में शामिल
जेके रोड चौराहे पर महिला उत्थान मंडल भी शरबत बांटने के कार्यक्रम में शामिल था। महिला उत्थान मंडल की सदस्या प्रज्ञा ने कहा कि आसाराम निर्दोष होने के बावजूद भी सजा काट रहे हैं। महिला भक्त ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार आसाराम के मामले में एक बार फिर से निष्पक्ष जांच करें और आसाराम को छोड़ने का काम करें।

आसाराम को बताया निर्दोष
शरबत बांटने वाले आसाराम के भक्तों ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आसाराम को एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। आसाराम पूरी तरह से निर्दोष हैं। भक्तों ने मांग की है कि इस मामले में सरकार पुनर्विचार करे और जल्द से जल्द आसाराम को रिहा करे।

किस मामले में सजा काट रहे हैं आसाराम?
आसाराम को जेल में 4 साल पूरे हो चुके हैं। नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अपने ही आश्रम में एक नाबालिग लड़की के साथ आसाराम ने दुष्कर्म किया था।
पीड़िता ने बताया था कि मुझे एक बीमारी के इलाज के लिए माता-पिता आसाराम के आश्रम ले गए थे, जहां 15 और 16 अगस्त 2013 की रात आसाराम ने इलाज के लिए अनुष्ठान करने की बात कही थी।
पीड़िता के माता-पिता को आश्रम में कमरे के बाहर जप ध्यान करने को कहा और खुद नाबालिग को कुटिया में बंद कर लिया था। इस दौरान पीड़िता के साथ रेप किया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। घर लौटने पर पीड़िता ने रेप की बात बताई थी। इस पूरे मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी। इसी मामले में कोर्ट ने आसाराम को सजा सुनाई थी।

आसाराम के खिलाफ अब एक और महिला का केस
आसाराम और उसका बेटा दोनों बलात्कार के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। आसाराम के खिलाफ अब एक और महिला का केस अदालत में चल रहा है। सूरत की महिला ने आसाराम पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था, 2014 से यह केस गांधीनगर जिला अदालत में लंबित है। अब हाईकोर्ट ने कहा है कि, इस केस का ट्रायल 6 महीने में पूरा किया जाए। लिहाजा माना जा रहा है कि अब यह केस लंबा नहीं चलेगा।

आसाराम का परिचय
आसाराम के बारे में बताया जाता है कि उसका पूरा नाम आसूमल सिरूमलानी है। आसाराम सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले के बेराणी गांव में17 अप्रैल 1941 को पैदा हुआ। अब यह जगह पाकिस्तान में आती है। बताया जाता है कि, विभाजन के दौरान आसाराम का परिवार भारत आ गया था।आसाराम की शादी लक्ष्मी देवी के साथ कराई गई।जिससे दो बच्चे नारायण और भारती हुए। आसाराम ने कई काम-धंधे शुरू किए। वह कथावाचक बन गया। धीरे-धीरे इतनी प्रसिद्धि मिली कि उसके देश में लाखों फॉलोअर हो गए। इस तरह उसने 10 हजार करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया।