भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टाइगर पर सियासत : सिंधिया बोले-'टाइगर अभी जिंदा है', पीसी शर्मा का जवाब-'हमारे कमलनाथ बब्बर शेर है'

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता सिंधिया के इस बयान पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तो पूर्व सीएम कमलनाथ की बब्बर शेर से तुलना कर डाली।

Recommended Video

Shivraj Cabinet विस्तार के बाद बोले Jyotiraditya Scindia- Tiger Abhi Zinda Hai | वनइंडिया हिंदी
ये मंत्रिमंडल शिवराज का नहीं है। सिंधिया का है-शर्मा

ये मंत्रिमंडल शिवराज का नहीं है। सिंधिया का है-शर्मा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जिक्र करते हुए पीसी शर्मा ने कहा है कि यह सही है कि सिंधिया को बताना चाहिए कि टाइगर कौन है, क्योंकि एक तरफ सिंधिया कह रहे हैं मैं शेर और दूसरी ओर शिवराज कह रहे हैं मैं शेर, लेकिन हमारे पास कमलनाथ के रूप में बब्बर शेर है। इसके अलावा पीसी शर्मा ने भाजपा की वर्चुयल रैली पर ​भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा के सौ दिन पूरे नहीं हुए, दिन पूरे हो गए हैं, जो लोग खरीद फरोख्त करके बीजेपी में गए है। ये मंत्रिमंडल शिवराज का नहीं है। सिंधिया का है।

सिंधिया की पोस्ट का दिग्विजय सिंह ने दिया जवाब

बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेर करके कहा कि मैं उन दोनों को कहना चाहता हूं। कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी। आप दोनों सुन लिजिए। टाइगर जिंदा है। सिंधिया ने टाइगर खुद को बताया था। साथ ही वीडियो पर कैप्शन लिखा कि 'मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति, उन्नति और मेरे प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए टाइगर अभी जिंदा है।' वहीं, इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने तीन जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे अपने ट्विटर हैंडल पर दो शेर लड़ते हुए की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!!'

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा टाइगर अभी जिंदा है

'टाइगर अभी जिंदा है' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। मध्य प्रदेश की राजनीति में टाइगर जिंदा है वाले बयान पर घमासान के बीच ट्विटर पर लोगों की मिलीजुली प्रतिकियाएं आ रही हैं।

उप-चुनावों में बहुत सावधानी की जरूरत

मध्य प्रदेश के उप-चुनावों में बहुत सावधानी की जरूरत है बाजी हाथ से निकल सकती है और इसकी सिर्फ वजह होगी एक .. "पेट्रोल और डीजल के भाव" .. मध्य प्रदेश की जनता ही तय करेगी कि असली टाइगर कौन है और टाइगर अभी जिंदा रहेगा या फिर मर जाएगा।

अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है

अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है

काला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांडकाला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांड

Comments
English summary
Scindia said - 'tiger abhi zinda hai', PC Sharma's reply - 'Our Kamal Nath is Babbar sher'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X