भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

होली पर बिकने आया एक करोड़ का ओपियम पाउडर, नशे के 3 सौदागर चढ़े ​हत्थे

Google Oneindia News

Bhopal nEWS, भोपाल। देशभर में होली 2019 (Holi 2019) की धूम है। इस दौरान नशे के सौदागर जमकर चांदी कूट कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के नादरा बस स्टैण्ड पर एसटीएफ ने मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। संभवतया यह होली पर बढ़ी मादक पदार्थों की मांग को देखते हुए मंगवाया गया था।

One Kg Opium powder Seized three Arrested by STF Madhya pradesh


एसटीएफ एसपी राजेशसिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को नादरा बस स्टेंड के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे तीन युवकों की तलाशी ली गई। इस दौरान दो युवकों ने पास शर्ट के अंदर छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ बरामद हुआ। आधा-आधा किलो की मात्रा में दो पॉलीथिन में अलग-अलग रखे पाउडर की पहचान ओपियम पाउडर के रूप में हुई।आरोपितों की पहचान रतलाम निवासी दीपक लोढ़ा (24), मंदसौर निवासी अहमद हुसैन उर्फ नारू (32) और अर्जुन (26) के रूप में हुई। नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : बर्खास्त IPS पंकज चौधरी बोले-'हर माह एक भ्रष्ट-अयोग्य IAS, IPS को करूंगा एक्सपोज'

STF madhya pradesh

20 किलो अफीम को परिष्कृत करने पर बनता है 1 किलो 'फाइन'

STF Sp भदौरिया के मुताबिक 16 से 20 किलो तक अफीम को केमिकल की मदद से परिष्कृत करने पर एक किलो ओपियम पाउडर बनता है। वजन में हल्का और गंधहीन होने से यह पाउडर तस्करी के दौरान मुश्किल से पकड़ में आता है। खास बात यह है कि इस पाउडर की मदद से ब्राउनशुगर, स्मैक, हेरोइन तैयार होती है। जो 2 से 5 ग्राम तक की पुड़ियों की शक्ल में बेची जाती है। नशे के सौदागर अपनी बोलचाल में ओपियम पाउडर को 'क्रूड' या 'फाइन'कहते हैं।

मंदसौर,रतलाम में खपा चुके हैं माल

पुछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में मंदसौर,चित्तौड़गढ़,रतलाम में ओपियम पाउडर ठिकाने लगा चुके हैं। वहां नशे के सौदागरों से युवकों के संबंधों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। एसपी भदौरिया के मुताबिक पुलिस तस्करों की उस दूसरी टीम के बारे में पता लगा रही है,जिसे नशे की यह खेप दी जाना थी।

Comments
English summary
RS one crores Opium powder Seized three Arrested by STF Madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X