भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रेन में भूख से तड़प रही थी बच्ची, 1126 किमी बाद RPF के जवान ने दौड़कर पकड़ाया दूध का पैकेट

Google Oneindia News

भोपाल। कोरोना संकट के बीच मजदूरों को दूसरे राज्यों से उनके घर पहुंचाने के लिए देशभर में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इन ट्रेनों में कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी तो कहीं भोजन के नाम पर मजदूर आपस में लड़ते नजर आए। इस बीच एक मामला ऐसा भी आया, जो हर किसी के दिल को छू लेने वाला है। आरपीएफ के एक जवान ने भूख से तड़पती तीन माह की बच्ची के लिए उसकी मां को दूध का पैकेट थमाने के लिए दौड़ लगा दी। वहीं, घर पहुंचने के बाद बच्ची की मां ने भी मैसेज और वीडियो के जरिए आरपीएफ के जवान को धन्यवाद कहना नहीं भूली।

बेलगांव से गोरखपुर जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बेलगांव से गोरखपुर जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

हुआ यूं कि बीते दिनों कर्नाटक के बेलगांव से गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन में बहराइच की साफिया हासमी भी सवार थी। साफिया के साथ उसकी बच्ची थी। गलती से साफिया बेलगांव से ट्रेन में बैठते समय बच्ची के लिए दूध का पैकेट रखना भूल गईं। रास्ते में जिन भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वहां से साफिया ने बच्ची के लिए दूध का पैकेट खरीदना चाहा, मगर दूध उपलब्ध नहीं हो पाया। बच्ची दो दिन से भूख से बिलखती रही। साफिया उसे मजबूरी में पानी में बिस्किट मिलाकर खिलाती रही।

 भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिले रियल हीरो इंदर यादव

भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिले रियल हीरो इंदर यादव

बेलगांव से 1126 किलोमीटर की दूरी तय करके यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन भोपाल पहुंची। यहां भी साफिया हर रेलवे स्टेशन की मदद की गुहार लगाती रही। रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान इंदर यादव की नजर साफिया पर पड़ी। इंदर ने तुरंत कहीं से दूध के पैकेट की व्यवस्था की, मगर वे साफिया के पास पहुंचते उससे पहले ट्रेन रवाना हो चुकी थी। रफ्तार पकड़ती ट्रेन के साथ आरपीएफ जवान इंदर ने भी दौड़ लगा दी। उनके एक हाथ में राइफल और दूसरे में दूध का पैकेट था। आखिर उन्होंने चलती ट्रेन में साफिया को खिड़की से उसकी बच्ची के लिए दूध का पैकेट थमा दिया।

 साफिया ने मैसेज-वीडियो से जताया आभार

साफिया ने मैसेज-वीडियो से जताया आभार

गोरखपुर पहुंचने के बाद साफिया ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर सम्पर्क करके इंदर के नंबर जुटाए और उन्होंने धन्यवाद का मैसेज किया। इसके अलावा साफिया ने एक वीडियो के जरिए भी इंदर यादव का आभार जताते हुए कहा कि इंदर भाई हमारे रियल हीरो हैं। बता दें कि साफिया को दूध का पैकेट पहुंचाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ लगाते का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

3 साल के बच्चे के सिर में घुसी स्टैंड फैन की पंखुड़ी, 155 KM के सफर के बाद ऑपरेशन से निकली3 साल के बच्चे के सिर में घुसी स्टैंड फैन की पंखुड़ी, 155 KM के सफर के बाद ऑपरेशन से निकली

Comments
English summary
RPF jawan help to shramik special train passenger on Bhopal Railway station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X