भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना काल में एक लाख 44 हजार लोगों को मुहैया करवाया रोजगार, आत्मनिर्भर बना रहा मध्य प्रदेश

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना' के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 20 जनवरी को प्रदेशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।

एक लाख 44 हजार लोगों को रोजगार दिया

एक लाख 44 हजार लोगों को रोजगार दिया

प्रदेश स्तरीय रोजगार उत्सव भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की। उन्होंने रोजगार प्राप्त युवाओं व नियोक्ताओं से वर्चुअल संवाद भी किया। सीएम चौहान ने कहा कि भोपाल में 'आत्म निर्भार भारत' पहल के तहत रोज़गार उत्सव का शुभारंभ किया गया। कोरोना महामारी के काल में हमने रोजगार सेतु पोर्टल लांच किया। एक लाख 44 हजार लोगों को अलग अलग सेक्टरों में रोजगार भी मुहैया करवाया है।

बैंकों से लोन उपलब्ध करवाकर रोजगार से जोड़ा

बैंकों से लोन उपलब्ध करवाकर रोजगार से जोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे ज्यादा 60 हजार स्वरोजगार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने उपलब्ध कराए हैं। जबकि श्रम विभाग की योजनाओं के तहत 44,645 लोगों को बैंकों से लोन उपलब्ध करवाकर रोजगार से जोड़ा है। रोजगार संचालनालय में रजिस्टर्ड 26018 लोगों को काम मिला। इसके अलावा कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस, नगरीय विकास एवं आवास, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, आदिम जाति कल्याण तथा वन विभाग ने रोजगार उपलब्ध कराया है।

 धार जिले में सबसे ज्यादा रोजगार

धार जिले में सबसे ज्यादा रोजगार

बता दें कि दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रदेश में सबसे ज्यादा आदिवासी जिले धार में 9796 लोगों को काम मिला है। जबकि शाजापुर में सबसे कम संख्या 913 बताई गई है। महानगरों की बात करें तो भोपाल मे 4591, इंदौर में 3887, ग्वालियर में 2659 व जबलपुर में 2481 लोगों को रोजगार मिला।

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-बजट 2021 के लिए सभी मंत्री योजनाओं की समीक्षा करेंमध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-बजट 2021 के लिए सभी मंत्री योजनाओं की समीक्षा करें

Comments
English summary
Rojgar utsav Madhya Pradesh : Provided employment to one lakh 44 thousand people during Corona period
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X