भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रायसेन में साधु के वेश में आए लुटेरे, ग्रामीणों ने पहचान कर लाठियों से पीटा

रायसेन के मंडीदीप में धर्म के नाम पर गांव के लोगों को 6 बाबाओं द्वारा ठगना महंगा पड़ गया। दरअसल टोने टोटके के नाम पर बाबा पैसे लेकर भागने लगे तो, ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी पिटाई लगा दी।

Google Oneindia News

रायसेन,7 अगस्त। मध्य प्रदेश के रायसेन में साधु के वेश में आए करीब आधा दर्जन ठगों ने प्रेत बाधा के नाम पर ग्रामीणों को लूटने की कोशिश की। उन्होंने प्रेतबाधा दूर करने का झांसा देकर एक महिला को बेसुध कर उसके जेवर लूट लिए। और भाग निकले। जैसे इसके बिना गांव वालों को लगी तो उन्होंने उन्हें घेर कर पकड़ लिया और उनकी जमकर लाठियों से पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं मामला रायसेन जिले के मंडीदीप के पोलाहा गांव का है।

Recommended Video

रायसेन में साधु के वेश में आए लुटेरे, ग्रामीणों ने पहचान कर लाठियों से पीटा
ठगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा

ठगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा

मामला मंडीदीप थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पोलाहा का है जहां टोने टोटके के नाम पर बाबा पैसे लेकर भागने लगे तो ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी पिटाई लगा दी। मारपीट में चार बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी फर्जी बाबाओं के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांधवगढ़ निवासी बच्चू जोशी, लवलेश गोस्वामी, मिथिलेश गोस्वामी, विधायक गोस्वामी, गुलाब जोशी और रामस्वरूप गोस्वामी आदि बाबा भिक्षा मांगने पोलाहा गांव गए हुए थे।

भभूति खाने से बेसुध हुई महिला

भभूति खाने से बेसुध हुई महिला

पोलाहा गांव की पीड़ित महिला ने बताया कि साधु के भेष में 6 लोग उसके घर पर आए और प्रेत बाधा बता कर उसे दूर करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने महिला को भभूति खाने को दी। इसको खाकर महिला बेसुध हो गई इस कारण उसे कुछ याद नहीं है थोड़ी देर बाद मनोज घर पहुंचा तो पत्नी से पूजा पाठ के बारे में पूछा तो उसने बताया कि साधुओं ने पूजा की है। इसके बाद जब दोनों ने पोटली में जेवर देखे तो गायब मिले तुरंत ही मनोज ने यह बात गांव वालों को बता दी ग्रामीण बाइक से साधुओं का पीछा करने लगे गांव से थोड़ी दूर सभी को घेर लिया इसके बाद उन्हें पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले

सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले

जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के रहने वाले हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह साधु के बीच में गांव गांव जाते हैं लोगों में भूत प्रेत का डर दिखाकर ठगी करते हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि मैं भभूति नहीं देते बल्कि हाथ की सफाई से जेवर ठग लेते हैं। लोगों को जब तक समझ में आता है तब तक आरोपी भाग निकलते हैं। इसके बाद उस इलाके के आसपास कभी नहीं जाते है।

मंडीदीप थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मंडीदीप थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मंडीदीप थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 साधुओं की टोली गांव पहुंची गांव वालों ने साधुओं को भोजन भी करवाया। सभी लोग गांव में ही रुके। साधुओं ने ग्रामीणों को बड़ी-बड़ी बातें कर कर जाल में फंसा लिया। शनिवार सुबह साधु घर घर जाकर भिक्षा मांगने लगे। इसी बीच में गांव में रहने वाले मनोज लोवंशी के घर पहुंचे। उन्होंने मनोज की पत्नी सरिता को भूत-प्रेत की बाधा बताई और कहा कि अगर उसने उपाय नहीं किया तो उसके घर में बहुत बुरा हो जाएगा। जिसके बाद महिला ने साधुओं से उपाय पूछा। इस पर साधुओं ने कहा कि जीवन में भूत प्रेत की माया है जेवर की पूजा पाठ करना पड़ेगी सरिता ने पोटली में जेवर लाकर साधुओं को सौंप दिए साथ ही ₹5 हजार भी रख दिए है। इसके बाद महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे लूट लिया और भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें : पिन से सांप के डसने के बनाए निशान और फिर सगे बड़े भाई को दुनिया से हमेशा के लिए कर दिया अलविदा

Comments
English summary
Robbers disguised as monks in Raisen, villagers recognized and beat them with sticks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X