भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rewa Express : लाखों रुपए की गड्डियों से भरा बैग देखकर भी नहीं डगमगाया TTE का ईमान, यात्री को किया वापस

Google Oneindia News

रीवा, 7 अक्टूबर। सोचिए अगर आपका पैसों से भरा हुआ बैग यात्रा करते समय ट्रेन पर छूट जाए। तो आप यही सोचेंगे की अब नहीं मिलेगा। लेकिन रीवा एक्सप्रेस में ऐसा नहीं हुआ। नई दिल्ली से रीवा आ रही ट्रेन में गाजियाबाद के एक परिवार का पैसों से भरा हुआ बैग छूट गया। लेकिन वह एक ईमानदार टीटीई के चलते रुपयों से भरा बैग उन्हें वापस मिल गया। अब सोशल मीडिया में इस ईमानदार टीटीई की जमकर वाहवाही हो रही है।

जानें पूरा मामला

जानें पूरा मामला


नई दिल्ली से रीवा आने वाली 'रीवा एक्सप्रेस' ट्रेन में गाजियाबाद का एक परिवार फतेहपुर जाने के लिए में बैठा। इसके बाद वे आराम से अपने सीट में लेट गए। फतेहपुर प्लेटफार्म आए तो वे सभी ट्रेन से उतर आए। जब परिवार प्लेटफार्म के बाहर पहुंचे तो उन्हें ध्यान आया कि उनका रुपयों से भरा बैग तो ट्रेन में ही छूट गया है। बैग रुपए से भरा था, उन्हें समझ नहीं आ रहा था अब क्या करें।

कंट्रोल रूम को दी जानकारी

कंट्रोल रूम को दी जानकारी

ट्रेन में बैग छूटने की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों ने फतेहपुर रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में दी। तब तक ट्रेन स्टेशन से काफी दूर निकल चुकी थी। कंट्रोल रूम से जानकारी प्रसारित हुई। कामर्शियल कंट्रोल प्रयागराज से रीवा एक्सप्रेस में मौजूद टीटीई को भी जानकारी दी गई। टीटीई ने तत्काल चेकिंग शुरू की तो बैग बी-3 कोच के 50 नंबर बर्थ पर मिल गया। टीटीई संतोष कुमार ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को भेजी और बताया कि बैग मिल गया है।

परिवार वालों ने राहत की सांस ली

परिवार वालों ने राहत की सांस ली

बैग मिल जाने की जानकारी जब यात्री को मिली तो राहत की सांस ली। ट्रेन में ही यात्री का 1 और पहचान वाला यात्रा कर रहा था। यात्री ने मोबाइल पर बात करने के बाद अपने पहचान वाले को बैग देने का निवेदन किया तो आरपीएफ की मौजूदगी में 2,00,000 रुपये कैश से भरा हुआ बैग यात्री के पहचान वाले को दे दिया गया।

ईमानदार टीटीई की हो रही तारीफ

ईमानदार टीटीई की हो रही तारीफ

कुछ ही समय बाद जब यात्री तक रुपयों से भरा बैग पहुंचा गया तो उसने रेलवे को बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। घटना की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो लोग टीटीई की जमकर तारीफ करते रहे। इस पूरी घटना में बी-3 कोच के उप मुख्य टिकट निरीक्षक रणविजय सिंह भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- MP: दिवाली-छठ के लिए railway ने दी विंध्य को सौगात, सतना-कटनी होकर जाएगी पटना सिकंदराबाद चलने वाली ट्रेनयह भी पढ़ें- MP: दिवाली-छठ के लिए railway ने दी विंध्य को सौगात, सतना-कटनी होकर जाएगी पटना सिकंदराबाद चलने वाली ट्रेन

Comments
English summary
Rewa Express, Rs 2 lakh, bag returned to TTI Santosh Kumar, Fatehpur passenger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X