भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में कांग्रेसियों की पिटाई का विरोध,भोपाल में गुरुवार को कांग्रेसी करेंगे राजभवन का घेराव

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा-सत्याग्रह करेंगे और जनता के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

Google Oneindia News

भोपाल,15 जून। नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है। ED की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एआईसीसी के कार्यालय में अंदर घुसकर कांग्रेसियों और पत्रकारों से बदसलूकी और मारपीट की, इसके विरोध में गुरुवार को राजभवन का घेराव किया जाएगा और शुक्रवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किए जाएंगे।

भोपाल में गुरुवार को कांग्रेसी करेंगे राजभवन का घेराव

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पुलिस और अर्धसैनिक बल घुसे और वहां मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। राहुल गांधी के समर्थन में जाने वाले नेताओं को पुलिस ने घर पर ही हिरासत में ले लिया, जिस तरह से यह कार्रवाई की गई है ये जनता की आवाज दबाने के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। कांग्रेसी हर जुल्म का विरोध करते हुए देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सत्याग्रह करेंगे और जनता के लिए ये लड़ाई लड़ेंगे। सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस के लोग लाठी-डंडे, गोली और गिरफ्तारी से नहीं डरते।

इस मामले में मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बोले- पहली बार देश में एक ऐसी घटना हो रही है जहां प्रमुख राजनीतिक दल के कार्यालय में पुलिस घुसकर कार्यकर्ताओं को पीट रही है और पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जो आने वाली फांसीवादी व्यवस्था का प्रमाण है।

वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि आजाद भारत में ऐसी पहली बार हुआ जब बीजेपी सरकार द्वारा इस तरह की दमनकारी नीति अपनाई जा रही है,जैसी सरकार लड़ाई लड़ना चाहती है,वैसे ही लड़ाई हम लड़ेंगे, देश में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के 2 विधायकों की विधायकी को खतरा, दल बदल कानून पर चर्चायह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के 2 विधायकों की विधायकी को खतरा, दल बदल कानून पर चर्चा

Comments
English summary
Protest against beating of Congressmen in Delhi, Congressmen will gherao Raj Bhavan on Thursday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X