भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्ची बाबा मामले पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- पाखंडियों के सहारे सनातन को बदनाम करती है कांग्रेस

रेप के मामले में गिरफ्तार हुए मिर्ची बाबा को लेकर भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर केसवानी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पाखंडियों के सहारे सनातन को बदनाम करती है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि संतों को आवश्यकता नहीं है

Google Oneindia News

भोपाल,9 अगस्त। हाल ही में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुए वैरागयनंद उर्फ मिर्ची बाबा को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कहा है कि मिर्ची बाबा एक पाखंडी है, जिसका काम केवल और केवल संत समाज को बदनाम करना है। मिर्ची बाबा संतों का चोला ओढ़ कर कांग्रेस के बैनर पर अपनी वासनाओं की पूर्ति कर रहा है। ऐसे फर्जी बाबाओं के कारण संत समाज को अपमान के घूट पीने पड़ते हैं। वहीं कांग्रेस की नीति सदैव सनातन धर्म को अपमानित करने की रही है। इसलिए वो सदैव से ऐसे पाखंडियों को आगे कर भाजपा और हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश रचती रही है। डॉ. केसवानी ने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। संभवतः मिर्ची बाबा के और भी ऐसे मामले सामने आएंगे, जिसमें उसने मासूम युवतियों के साथ खिलवाड़ की होगी। मिर्ची बाबा साधु का चोला ओढ़ कर लक्जरी लाइफ स्टाइल जीता है। इसके आश्रम में छापा पड़ने के बाद कई वीआईपी प्रोडक्ट और ऐशो आराम की चीजें बरामद हुई थीं।

कांग्रेस ने दिया था राज्य मंत्री का दर्जा

कांग्रेस ने दिया था राज्य मंत्री का दर्जा

पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा को कांग्रेस ने राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। मिर्ची बाबा का काम धर्म की आड़ लेकर कांग्रेस की राजनीति चमकाना है। जबकि संत समुदाय का काम लोगों को धर्म की शिक्षा देकर लोगों में परस्पर भाईचारा बढ़ाना होता है, इसके विपरित मिर्ची बाबा हमेशा कड़वी बातें कर लोगों को भड़काता रहा। वो लगातार राजनीति की आड़ में अपनी इच्छापूर्ति के लिए काम करता रहा, जिसका अंजाम उन्हें इस रूप में भुगतना पड़ा। उनकी लाइफ स्टाइल को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इसी तरह के कामों में लिप्त हैं। सरकार इस मामले की पूरी जांच जांच करेगी। ताकि जो भी पीड़ित हैं, उन्हें न्याय मिल सके।

दिग्विजय सिंह के हारने के बाद भी नहीं ली जल समाधि

दिग्विजय सिंह के हारने के बाद भी नहीं ली जल समाधि

मिर्ची बाबा को राजनीति में लाने का श्रेय दिग्विजय सिंह को जाता है। जिन्होंने इस पाखंडी को अपने फायदे के लिए हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने के लिए राजनीति में लॉन्च किया। बाबा धर्म का चोला ओढ़ हिंदुओं को कांग्रेस में जोड़ने का काम कर रहा था, लेकिन वो इसमें थोड़ा भी कामयाब नहीं हो पाया। लोकसभा चुनाव के समय बाबा ने घोषणा की थी कि यदि दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव हार गए, तो वे जलसमाधि ले लेंगे। दिग्विजय चुनाव हार गए और बाबा कि जल समाधि की घोषणा भी झूठी साबित हुई। उसके बाद बाबा फिर से अपनी पाखंड की दुकान की ओर लौट गया, जिसके कारनामे अब सामने आने लगे हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिया था विवादित

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिया था विवादित

मिर्ची बाबा ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि एक समय जब देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ ₹400 हुआ करती थी, उस वक्त यही स्मृति ईरानी सड़क पर डांस करती थी। आज रसोई गैस की कीमत ₹1000 से ज्यादा हो चुकी है, तो वह चुप क्यों है? इतना ही नहीं मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी की बेटी पर भी विवादित बयान दिया था। बाबा ने स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि तुम्हारी बेटी गोवा में बीयर बार चला रही है और गौ मांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का सन्यासी होने के नाते....

भोपाल सांसद प्रज्ञा को बताया था फर्जी साध्वी

भोपाल सांसद प्रज्ञा को बताया था फर्जी साध्वी

मिर्ची बाबा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर भी विवादित बयान दिया था दरअसल उन्होंने कहा था कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फर्जी साध्वी है। मिर्ची बाबा ने कहा था कि मुझे सर्टिफिकेट दिखाइए कि अभी किस अखाड़े से प्रज्ञा ठाकुर की भाषा भी साध्वी जैसी नहीं है। साध्वी के गुरु कह चुके हैं कि वह मेरी चली नहीं है मां नर्मदा को साध्वी नाला बताती है, लेकिन आज मिर्ची बाबा के रेप के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद पूरा संत समाज उन पर ही सवाल खड़े कर रहा है।

ये भी पढे़ं : मिर्ची बाबा को कोर्ट ने 22 अगस्त तक भेजा जुडिशल रिमाइंड पर, गिरफ्तारी के बाद संत पर उठे सवालये भी पढे़ं : मिर्ची बाबा को कोर्ट ने 22 अगस्त तक भेजा जुडिशल रिमाइंड पर, गिरफ्तारी के बाद संत पर उठे सवाल

English summary
Politics started in MP over Mirchi Baba, BJP spokesperson K Shivani took a jibe at Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X