देश में अब दो बैतूल, एक मध्य प्रदेश में तो एक यूपी के आगरा में, जानिए क्या है माजरा?
भोपाल। ये तो सभी जानते हैं कि बैतुल नाम का मध्य प्रदेश में एक जिला है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपी के आगरा में एक बच्ची का नाम इसी जिले के नाम पर बैतुल रखा गया है और इस बच्ची का नाम बैतुल रखने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।

जीएनएम की परीक्षा देने आई थी बैतूल
दरअसल, यूपी के आगरा में रहने वाली कुसमा बघेल जीएनएम की परीक्षा देने 17 फरवरी को बैतूल आई थीं। वो गर्भवती थीं। बैतूल में 18 फरवरी को लेबर पेन होने के बाद कुसमा को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुसमा ने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया। बच्ची को जन्म देने के दूसरे ही दिन कुसमा प्रेक्टिकल एग्जाम देने भी गईं।

बेटी का नाम बैतूल जिले को समर्पित
कुसमा ने बताया कि बच्ची के जन्म और जीएनएम की परीक्षा देने की खुशी में उसने तय किया कि वो बच्ची का नाम एमपी के इसी जिले के नाम पर रखेगी। जहां इसका जन्म हुआ है। कुसमा के इस फैसले में उसके परिवार ने भी उसका साथ दिया।

पूरा स्टाफ महसूस कर रहा गर्व
सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा कहते हैं कि कुसमा के सुरक्षित प्रसव और उसे पेपर देने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बैतूल जिला अस्पताल के स्टाफ ने भी खासी मेहनत की। अब कुसमा ने बेटी का नाम ही बैतूल रख दिया है तो अस्पताल के स्टाफ सहित पूरा जिला इस फैसले पर गर्व महसूस कर रहा है।

संभवतया पहला मामला
बता दें कि किसी जिले के नाम पर अपनी बेटी का नाम रखने का ये दुर्लभ मामला है। अब ये बच्ची जहां भी रहेगी बैतूल जिले का नाम इसके साथ चलेगा। यानि अब एक बैतूल मध्यप्रदेश में तो एक उत्तरप्रदेश के आगरा में होगा।