भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Hina Kawre : दुर्घटना में बाल-बाल बचीं MP विधानसभा उपाध्यक्ष, चालक समेत 4 पुलिसकर्मियों की मौत , VIDEO

Google Oneindia News


Balaghat News, बालाघाट। मध्यप्रदेश नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष व Lanji MLA हिना कावरे सड़क हादसे में बाल बाल बच गईं। रविवार को हुए इस हादसे में दो पुलिसकर्मी की मौके पर और अन्य 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई।

MP Deputy speaker Hina kaware Met With an accident Four Killed

जानकारी के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद रविवार को हिना कावरे पहली बार बालाघाट पहुंची थीं। यहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रात करीब एक बजे हिना कावरे बालाघाट मुख्यालय से अपने गृह निवास किरनापुर सोनपुरी के लिए रवाना हुई थीं।

फॉलो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

फॉलो गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

बालाघाट से करीब 16 किलोमीटर दूर गोंदिया मार्ग पर सालेटेका के पास विधानसभा उपाध्यक्ष की फॉलो गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 1 चालक समेत तीन पुलिस जवानों की मौत हो गई। बता दें कि सबसे आगे पायलेट वाहन और इसके बाद हिना कावरे के वाहन चालक ने सामने से आ रहे ट्रक से बड़ी सावधानी से आगे निकाल लिया, लेकिन फॉलो गाड़ी की ट्रक से भिडंत हो गई थी।

गाड़ी हुई चकनाचूर, ट्रक भी पलटा

गाड़ी हुई चकनाचूर, ट्रक भी पलटा

इस घटना में फॉलो गाड़ी में सवार 2 पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना में एक आरक्षक को गंभीर हालात में नागपुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि फॉलो गाड़ी चकनाचूर हो गई, वहीं भारी भरकम 14 चक्का ट्रक भी पलट गया।

पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा

पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा

बालाघाट पुलिस लाइन में सोमवार सुबह चारों शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टर कर उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में लाकर गार्ड आफ आनर दिया गया। पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा प्रदान किया गया है। यहां श्रृदांजलि देने के बाद पुलिस जवानों के पार्थव शरीर को उनके ग्रह जिले के लिए रवाना कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने मृतक जवानों के परिवार को तत्काल एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।

Comments
English summary
MP Deputy speaker Hina kaware Met With an accident Four Killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X