भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिग्विजय सबसे बड़े हिंदूवादी नेता, मोदी-शाह भी नहीं हरा सकते, मैं जान भी दे सकता हूं दिग्गी राजा के लिए-अकील

Google Oneindia News

Bhopal News, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सीट इस समय सियासत का केंद्र बनी है। दिग्विजय सिंह के नाम की घोषणा के बाद बीजेपी में तेजी से मंथन हो रहा है। बयानों का दौर भी शुरू हो गया है।

akeel arif syas Digvijay singh is biggest Hindu leader, Modi-Shah can not defeat

कैबिनेट मंत्री और दिग्विजय समर्थक आरिफ अकील ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय से बड़ा हिंदूवादी नेता पूरी भाजपा में नहीं है। दिग्विजय के लिए में अपनी जान भी दे सकता हूं। दरअसल, मंत्री अकील सीहोर जिले में चुनाव का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जीत का मंत्र देते हुए उन्हें दिग्गी के लिए माहौल बनाने और उनके समर्थन में प्रचार करने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचकर मुद्दे उठाने के लिए कहा।

<strong>ले. किरण शेखावत : राजस्थान की बेटी, हरियाणा की बहू और देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर</strong>ले. किरण शेखावत : राजस्थान की बेटी, हरियाणा की बहू और देश की पहली ऑन ड्यूटी शहीद महिला अफसर

अकील ने मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रही है। उन्होंंने कहा कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी को कोई चेहरा नहीं मिल रहा है, पार्टी के तोते उड़े हुए हैं। इस बार बीजेपी को यहां से जीत नहीं मिल रही है। उन्होंने सीधे पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि दिग्वजिय के खिलाफ पीएम मोदी और अमित शाह भी चुनाव लड़लें तो नहीं हरा सकते।

जानिए भोपाल लोकसभा सीट का इतिहास

गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ बीजेपी किस चेहरे को उतारे इस पर विचार चल रहा है। सोमवार को दिल्ली में देर रात तक बैठक चली। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम भी शामिल हुए।

कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी शिवराज को यहां से मैदान में उतार सकती है। उनके अलावा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिग्गी के खिलाफ दावेदारी पेश की है। वहीं, आरिफ अकील सीहोर के जिला प्रभारी मंत्री भी हैं। भोपाल सीट में से सीहोर का विधानसभा क्षेत्र भोपाल लोकसभा सीट में आता है। इसलिए वह आज यहां कार्यकर्ताओं से मिलने और सिंह के लिए चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए जायजा लेने पहुंचे थे।

Comments
English summary
akeel arif syas Digvijay singh is biggest Hindu leader, Modi-Shah can not defeat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X