भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: मंत्री जीतू पटवारी ने उमा भारती-प्रज्ञा ठाकुर पर किया आपत्तिजनक Tweet, 'वासना' तक लिख डाला

By राकेश शर्मा
Google Oneindia News

Bhopal News, भोपाल। आम चुनाव 2019 में भोपाल सीट सबसे हॉट सीटों में से एक है। यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह व भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( Pragya Singh Thakur ) आमने-सामने हैं। दोनों ही नेताओं से जुड़ी हर बात राजनीति के गलियारों में सुर्खियां बन रही है। एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी खूब किए जा रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी से जुड़ा है।

<strong>मध्य प्रदेश : 'दिग्गी राजा' के भाषण के बीच में चली गई बिजली, फिर जो हुआ वो कम रोचक नहीं </strong>मध्य प्रदेश : 'दिग्गी राजा' के भाषण के बीच में चली गई बिजली, फिर जो हुआ वो कम रोचक नहीं

सोमवार को भोपाल में मिलीं उमा भारती व प्रज्ञा ठाकुर

सोमवार को भोपाल में मिलीं उमा भारती व प्रज्ञा ठाकुर

दरअसल, सोमवार को प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( Pragya Takhur ) ने केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज नेता उमा भारती ( Uma Bharati ) से मुलाकात की थी। इस दौरान कार में सवार प्रज्ञा सिंह को उमा भारती ने गले लगाया तो वे भावुक हो गईं और उनके गले लगे लगे ही फूट-फूटकर रोने लगीं। दो साध्वी और भाजपा की नेताओं के मिलन का यह भावुक पल मीडिया में छाया रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ।

Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari Tweet

अब मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने साध्वी उमा भारती व प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मिलन पर आपत्तिजनकर ट्वीट किया है। मंत्री पटवारी के ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश के सियासी पारे ने उछाल मार दिया। मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट से सूबे की सियासत का तापमान सातवें आसमान पर पहुंच गया। भोपाल में केंद्रीय मंत्री उमा भारती और भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मिलन को मंत्री जीतू पटवारी ने राजनीतिक वासना बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि "दो राजनीतिक संतों का विलाप! संत समाज को सकारात्मकता देता है जीवन को खुशी-खुशी जीने की दिशा देता है। दो राजनीतिक संतों का राजनीतिक वासना के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करें"।

वासना को लालसा किया

वासना को लालसा किया

मंत्री जीतू पटवारी की इस टिप्पणी पर बवाल मच गया है। जिस पर खुद साध्वी प्रज्ञा और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने निशाना साधा है। जीतू पटवारी के इस विवादित ट्वीट पर हंगामा मचने के बाद उन्होंने ट्वीट को एडिट कर दिया। उसमें वासना शब्द को बदलकर लालसा किया गया है। दो घंटे पहले किए गए इस ट्वीट में साध्वी उमा भारती व प्रज्ञा ठाकुर के मिलन की तस्वीर भी लगाई गई है।

यहां जानिए भोपाल लोकसभा सीट का पूरा विवरण

Comments
English summary
Minister Jltu Patwari's offensive tweets on Pragya Thakur and Uma Bharati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X