भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: निर्दलीय विधायक 'शेरा' का दावा-'मैं जल्द बनूंगा मंत्री', जानिए इस दावे के सियासी मायने

By राकेश शर्मा
Google Oneindia News

Bhopal news in Hindi, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 में कमलनाथ सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) ने फिर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जनता का आशीर्वाद रहा तो 'मैं जल्द ही मंत्री बनूंगा'। वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 12 सीटें जीतने का दावा किया है।

Surendra singh shera bhaiya

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 के बाद से ही शेरा मंत्री पद ना मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठा कर सियासत गर्मा दी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ सरकार विधानसभा के बजट सत्र से पहले निर्दलीय विधायकों को साधने की कोशिश में मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है, जिसमें शेरा को भी मंत्री पद दिया जा सकता है।

MLA Surendra Singh Shaera bhaiya ने कहा 'मुख्यमंत्री से उनकी बात हो गई'

MLA Surendra Singh Shaera bhaiya ने कहा 'मुख्यमंत्री से उनकी बात हो गई'

दरअसल, एक्जिट पोल 2019 के बाद एमपी की सियासत में जमकर भूचाल आ गया है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने हो गए है। वार-पलटवार को दौर भी तेजी से चल रहा है। जहां एक तरफ विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी कांग्रेस सरकार को अल्पमत की सरकार बताकर बहुमत साबित करने की मांग कर रही है।

<strong>Love Marriage के बाद अब अरेंज मैरिज कर रहा था यह प्रेमी जोड़ा, इस बार दूल्हा एनवक्त पर अचानक गायब</strong>Love Marriage के बाद अब अरेंज मैरिज कर रहा था यह प्रेमी जोड़ा, इस बार दूल्हा एनवक्त पर अचानक गायब

प्रदेश सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार कर फ्लोर टेस्ट के लिए भी हामी भर दी है। इस सियासी घमासन के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक वाबरिया ने प्रत्याशियों की अहम बैठक बुलाई, जिसमें तमाम प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय विधायक शेरा भैया भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंत्री बनाये जाने का दावा भी किया।

BHOPAL : रेलवे स्टेशन पर युवती को छूकर निकल गई 'मौत', वीडियो देख कांप उठेगी रुह

मीडिया से चर्चा में विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में फ्लोर टेस्ट सामान्य प्रक्रिया है और वो कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 12 सीटें जीतने का दावा किया है और अपने मंत्री पद से जुड़े सवाल पर कहा कि, जनता का आशीर्वाद रहा तो मैं जल्द ही मंत्री बनूंगा, उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से उनकी बात हो गई है। इस बैठक में प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, नकुल नाथ और अजय सिंह शामिल नही हुए, लेकिन पूरे समय दिग्विजय की चर्चा होती रही।

लंबे समय से नाराज चल रहे हैं 'शेरा'

लंबे समय से नाराज चल रहे हैं 'शेरा'

बता दें कि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह कमलनाथ के मंत्रिमंडल गठन के बाद से ही नाराज चल रहे हैं। वे कई बार पार्टी को धमकी भी दे चुके हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पत्नी को टिकट ना दिए जाने पर वो नाराज हो गए थे, उन्होंने खंडवा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अरुण यादव के खिलाफ पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ा कर दिया था, हालांकि बाद में कमलनाथ के कहने पर वो मान भी गए थे और नामांकन पर्चा वापस लिया था। सूत्रों का कहना है कि उस समय सुरेंद्र सिंह को मंत्री बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि जून में फिर से कमलनाथ मत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, जिसमें शेरा को मंत्री पद दिया जा सकता है।

जून में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

जून में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बहुजन समाज पार्टी के दो और समाजवादी पार्टी के एक, कुल तीन और चार निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है। चार निर्दलीय विधायकों में से प्रदीप जायसवाल को मंत्री बना दिए जाने से सरकार 118 विधायकों की संख्या के साथ बहुमत में है।

सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दो और निर्दलीयों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते है। इनमें बुरहानपुर के ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया और सुसनेर के विक्रम सिंह राणा के नाम हैं। मंत्रिमंडल विस्तार संभवत: विधानसभा के बजट सत्र के पहले जून में होने की संभावना है।

Comments
English summary
Madhya Pradesh: Independent MLA 'Shera' claims -'I will soon become minister'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X