भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुदाई के दौरान जमीन में गड़ा मिला इतना खजाना, रातोंरात अमीर हो गए यहां के मजदूर

Google Oneindia News

पन्ना। मध्‍य प्रदेश के पन्ना जिले में जरुआपुर उथली खदान में काम करते वक्त मजदूरों की किस्मत चमक गई। दरअसल, खुदाई के दौरान मजदूरों को बेशकीमती तीन हीरे मिले हैं। इन हीरों का अलग-अलग वजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट है। इनका कुल वजन 7.59 कैरेट बताया जा रहा है। ये जेम क्वालिटी के हीरे हैं। इन तीनों हीरों की कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल, तीनों हीरों को पन्ना हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। नीलामी के बाद रकम को मजदूरों में बांट दिया जाएगा।

Recommended Video

खुदाई के दौरान जमीन में गड़ा मिला इतना खजाना, रातोंरात अमीर हो गए यहां के मजदूर
रातोंरात अमीर बन गए मजदूर

रातोंरात अमीर बन गए मजदूर

मामला पन्ना के ग्राम जरुआपुर में उथली हीरा खदान का है। ग्राम जरुआपुर निवासी मजदूर सवल सरदार को हीरा कार्यालय से निजी क्षेत्र ग्राम जरुआपुर में हीरा उत्खनन के लिए 8 गुणा 8 मीटर का पट्‌टा दिया गया था। खदान में मजदूर सवल सरदार काम कर रहा था। उसी वक्त उसे तीन हीरे मिले। सवल सरदार के साथ छह मजदूर और काम कर रहे थे। हीरा मिलते ही सभी खुशी से झूम उठे। इनका कुल वजन 7.59 कैरेट बताया जा रहा है। इसकी अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख आंकी जा रही है।

नीलामी के बाद मजदूरों को दिए जाएंगे पैसे

नीलामी के बाद मजदूरों को दिए जाएंगे पैसे

बता दें, इन सभी हीरों को पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा करवाया गया है। यहां पर हीरों की नीलामी के बाद इनकी रॉयल्टी काटकर शेष पैसे जमाकर्ता को दे देगा। जिला हीरा अधिकारी आरके पांडेय ने मजदूरों को हीरा मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सवल सरदार को 3 हीरे मिले हैं। उनका कुल वजन 7.52 कैरेट है। हीरे कार्यालय में जमा कर लिए हैं। इनकी नीलामी की जाएगी, नीलामी में जो रकम मिलेगी, उन्हें प्रदान कर दी जाएगी।

दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद मिले तीन हीरे

दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद मिले तीन हीरे

मजदूर सवल सरदार ने बताया कि 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद यह 3 हीरे मिले हैं। मजदूर ने बताया कि हीरों को कार्यालय में जमा कर दिया है। उसने बताया कि इस खदान में उसके अलावा 5 अन्य साथी भी पार्टनर हैं, हीरा नीलामी में जो रकम मिलेगी उसे बराबर- बराबर बांट लेंगे। इसके बाद कोई अच्छा सा धंधा करेंगे। हीरा मिलने के बाद मजदूरों के यहां बधाई देने वालों का भी तांता लग गया है।

उज्जैन में मिले थे सोने-चांदी के सिक्कों से भरे दो घड़े

उज्जैन में मिले थे सोने-चांदी के सिक्कों से भरे दो घड़े

बीते दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में जमीन के नीचे खजाना मिलने की एक घटना सामने आई थी। महिदपुर इलाके में एक पुराने घर की खुदाई के दौरान मजदूरों को बेशकीमती प्राचीन गहने और सोने-चांदी के सिक्कों से भरे दो घड़े मिले थे। बताया गया कि ये सिक्के और गहने करीब 100 साल पुराने हैं। महिदपुर के तहसीलदार विनोद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि घाटी मोहल्ला इलाके में रहने वाला विजेंद्र दुबे नामक शख्स अपने पुराने घर को तोड़कर नया मकान बना रहा था। इस दौरान बुधवार सुबह जब मजदूर घर की खुदाई कर रहे थे तो अचानक उन्हें जमीन में गड़े हुए तांबे के दो घड़े मिले। घर के मालिक ने खजाना देखकर उसे छिपाने की कोशिश की, लेकिन यह खबर आग की तरह आस-पास फैल गई।

खुदाई के दौरान मिला 800 साल पहले का 'खजाना', बेचने निकले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ाखुदाई के दौरान मिला 800 साल पहले का 'खजाना', बेचने निकले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Comments
English summary
Madhya Pradesh labourer become rich after finds three diamonds in Panna mine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X