भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Honey Trap Madhya Pradesh : इन 2 तरीकों से उपलब्ध करवाती थीं कॉल गर्ल, किसी को नहीं होता शक

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में सागर की श्वेता जैन और छतरपुर की आरती दयाल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दोनों ने अफसरों-नेताओं और अन्य लोगों तक कॉल गर्ल सप्लाई का ऐसा नेटवर्क खड़ा कर रखा है, जिसमें दो माध्यमों के जरिए लड़कियां होटलों के कमरों तक पहुंचाई जाती थीं।

सागर में अपना रही थी यह तरीका

सागर में अपना रही थी यह तरीका

मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक श्वेता जैन और आरती दयाल ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर रही थी। इसके लिए दोनों ने पहले संदिग्ध चरित्र की महिलाओं से दोस्ती की और फिर उनके जरिए हवाला की तर्ज पर अपने धंधे को बढ़ाया। दोनों ने सागर में मकरोनिया के नरसिंहपुर रोड स्थित एक कॉलोनी व ढाना निवासी महिला से टाई-अप कर रखा था।

हनी ट्रैप मध्य प्रदेश : श्वेता जैन चलाती थी 'गृह मंत्रालय', यूं करवाती नेताओं-अफसरों की जासूसी

Recommended Video

Madhya Pradesh में Honey Trap में Bollywood Actresses और Call Girls पर बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी
पहला तरीका

पहला तरीका

मीडिया रिपोर्टर्स की मानें तो सागर में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने का श्वेता जैन व आरती दयाल का पहला तरीका यह था कि मकरोनिया-ढाना निवासी अपनी इन दो एजेंट को भोपाल में पेमेंट प्राप्त होने का बोलकर लड़कियां उपलब्ध कराने के लिए कहती थी। बाद में वे विभिन्न माध्यम से सागर की महिला एजेंट को राशि पहुंचवा देती थीं।

सरकारी नौकरी के लिए अफसर से संबंध बना रही थी कॉलेज छात्रा, FB फ्रेंड ने चुपके से बनाया Videoसरकारी नौकरी के लिए अफसर से संबंध बना रही थी कॉलेज छात्रा, FB फ्रेंड ने चुपके से बनाया Video

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका

सूत्रों के अनुसार दूसरा तरीका यह था कि ये बाहरी शौकीनों को सागर पहुंचने पर इन स्थानीय एजेंट्स से संपर्क करा देती थीं। इनमें मकरोनिया में रहने वाली महिला काफी हाईप्रोफाइल जिंदगी जीती रही है। उसके संबंध शहर के राजनीतिक व उद्योग जगत के लोगों से रहे हैं। ढाना की महिला ग्रामीण अंचल की लड़कियों का ग्रुप बनाकर देह व्यापार कराने की संदेही रही है।

क्या है मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस

क्या है मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस

सूत्रों के अनुसार दूसरा तरीका यह था कि ये बाहरी शौकीनों को सागर पहुंचने पर इन स्थानीय एजेंट्स से संपर्क करा देती थीं। इनमें मकरोनिया में रहने वाली महिला काफी हाईप्रोफाइल जिंदगी जीती रही है। उसके संबंध शहर के राजनीतिक व उद्योग जगत के लोगों से रहे हैं। ढाना की महिला ग्रामीण अंचल की लड़कियों का ग्रुप बनाकर देह व्यापार कराने की संदेही रही है।

Comments
English summary
Madhya Pradesh Honey Trap case Latest Update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X