भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश में 'चौकीदार कंगाल हैं', इंसाफ की लगा रहे गुहार

Google Oneindia News

Kaatni News, कटनी। ये राजनीति के चौकीदार नहीं हैं। हकीकत वाले चौकीदार हैं। इन दिनों मध्यप्रदेश के कटनी में एसबीआई के एटीएम की सुरक्षा में तैनात है, मगर समस्या यह है कि चौकीदार को करीब पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर सिक्यूरिटी गार्ड्स ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करके इंसाफ की गुहार लगाई है।

Katani Chowkidar Waiting For salary from five month

दरअसल, कटनी जिले के एसबीआई एटीएम के सिक्यूरिटी गार्ड्स को वेतन नहीं मिल रहा है। सभी मुंबई की बक्सी सिक्यूरिटी एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं। वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। शिकायत के बावजूद जब एजेंसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो गार्ड्स ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद मांगी है। ASP संदीप मिश्रा ने बताया कि पूरे जांच के अधिकार पुलिस के पास है ओर बक्शी सिक्योरिटी कंपनी के बारे में जांच कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपी गई है। पीड़ित सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में अवगत करवाए जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है।

chowkidar madhya pradesh

और इधर, 74 चौकीदारों ने मांग ली इच्छामृत्यु

मध्य प्रदेश के कटनी के विजय राघवगढ़ तहसील के एसीसी कैमोर प्लांट के सुरक्षाकर्मी (चौकीदार) अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिन से acc कंपनी के गेट पर धरना देकर बैठे हैं। इन चौकीदारों का कहना है कि एसीसी प्रबन्धन मनमानी पर उतर आया है और जो चाहे वो करवा रहा है। अभी तक हम 8 घंटे चौकीदारी करते थे मगर पिछले कई दिन से 12-12 घंटे तक काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

उतना वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिला प्रशासन से भी इस कि शिकायत की गई है, मगर समस्या जस की तस है। अब न्याय नहीं मिलने की स्थिति में सभी 74 चौकीदारों ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है। एसीसी कंपनी में sis security and intelligence service कंपनी काम कर रही है और उसी कंपनी ने सुरक्षाकर्मी लगा रखे हैं।

Comments
English summary
Katani Chowkidar Waiting For salary from five month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X