भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस बार कंग्रेस के मानसम्मान की जीत होगी: कमलनाथ

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Kamalnath
छिन्दवाड़ा। केंद्र में तमाम घोटालों के साथ-साथ जनता पर महंगाई का पुलिंदा लादने वाली कांग्रेस अभी भी मान रही है कि उसका मानसम्‍मान अभी जनता के बीच बाकी है। किसी को लगे या नहीं, केंद्रीय मंत्री कमल नाथ को तो जरूर यही लग रहा है। उन्‍होंने कहा है कि एमपी में कांग्रेस के मानसम्‍मान की जीत होगी।

मुख्यालय के समीप सिथत सोसर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम उमरानाला में कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मध्य प्रदेश सम्पूर्ण देश में भ्रष्टाचार का टापू बन चुका है। अस्पताल में डाक्टर नहीं हैं। स्कूलों में शिक्षक नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, प्रदेश मे कोर्इ निवेष नहीं, समाज में सुरक्षा नहीं, इतनी नाकामियों के बाद भी सत्ता मे काबिज भाजपा नेता यह कहते हैं कि हमारा प्रदेश देश मे नम्‍बर वन है। निश्चित ही इसे भाजपा का एक ओेर चुनावी झूठा वादा कहा जायेगा ।

किए श्री कमलनाथ कहा कि पिछले दस वर्षों की तस्वीर जनता के सामने है, आज राज्‍य मे कोर्इ भी कार्य बिना पैसे के लेन देन के नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पैसे दो काम तो अब भाजपा का नारा बन चुका है। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित जन समुदाय को बताया कि प्रदेश कि भाजपा सरकार ने केन्द्र द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन एंव अन्य अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को अपनी योजनाओं को बताने के लिए लगभग बारह सौ करोड़ रूपये केवल विज्ञापनों पर खर्च किए है, यदि यही राशि प्रदेश के कुपोषित बच्चों पर खर्च की जाती तो शायद इस प्रदेश के बच्चे असमय मौत के मुंह में नहीं समाते।

कमलनाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को प्रदत्त विभिन्न कार्यों के लिए दी जाने वाली अरबो रुपयों की राशि में घोटाला व भ्रष्टाचार किए जाने की बात की। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आपतकाल मे गरीब व किसानों की मदद करने के स्थान पर उनसे आशीर्वाद मांगने को ज्यादा महत्व दिया जबकि आप ने ना तो जिले के किसानों को फसल कि बरबादी का मुआवजा मिला है ओैर ना ही किसानों का कर्जा माफ किया गया है।

उन्होने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसान हितैषी कांग्रेस राज्‍य में सरकार बनने के उपरान्त किसानों के 51 हजार रूपयों तक के कर्ज माफ करेंगे। कमलनाथ ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बदलते हुए युग के प्रमाण है, आज की पीढ़ी ने पुराना छिन्दवाड़ा नहीं देखा परन्तु बुजुर्ग इस बात के गवाह हैं कि पहले का छिन्दवाड़ा के मध्य और आज का छिन्दवाड़ा क्या है परन्तु बदलते व बढ़ते छिन्दवाड़ा के युवाओं को भी रोजगार के लिए अन्य प्रान्तों में भटकना पड़ रहा है, जिसका मूल कारण राज्‍य में किसी भी तरह निवेश न होना है।

केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अब प्रदेश को दस वर्षों के वनवास से मुकित दिलानी है अत: सदैव कि तरह सभी मतदाता बन्धु निर्भीक हो कर कंग्रेस के पक्ष मे मतदान करे ताकि कांग्रेस मे मान सम्मान कि एक बार फिर जीत पक्की हो सके।

Comments
English summary
Central minister Kamalnath is very much confident over Congress win in Madhya Pradesh Assembly Election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X