भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एनसीईआरटी की किताबें पढ़कर एम्स के रिजल्ट में 8वीं रैंक ले आया होशंगाबाद का राघव दुबे

Google Oneindia News

भोपाल। प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों को कम तवज्जो देते हैं, मगर इस मामले में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के राघव दुबे ने कमाल कर दिखाया है। राघव ने एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी कर कामयाबी हासिल कर ली है।

hoshangabads raghav dubey gets air 8th Rank in aiims

हाल ही जारी एम्स रिजल्ट में ऑल इंडिया स्तर पर राघव ने आठवीं रैंक हासिल की है। राघव दुबे का मानना है कि एनसीईआरटी की किताबों भी तैयारी के लिहाज से सही हैं। दूसरी अन्य किताबों की मदद लेना वक्त और पैसों दोनों की बर्बादी है।

कोटा में की तैयारी
राघव प्रतिभावान छात्र रहा है। इस उपलब्धि से पहले इसने नीट परीक्षा-2019 में 10वीं रैंक हासिल की थी। राघव के पिता हर्षित दुबे बिजनेसमैन और मां रश्मि होममेकर हैं। एम्स के एग्जाम को पास करने का ख्वाब लेकर कोटा गया था। वहां रोजाना 7 से 8 घंटे तक एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी की। राघव का मानना है कि स्टूडेंट्स अक्सर कोर्स के बाहर की किताबें तलाशते हैं और उन्हें समझने का प्रयास करते हैं। इसमें काफी टाइम वेस्ट हो जाता है। इस कारण वह एग्जाम में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं।

धोनी-शर्मा के खेल से प्रभावित

राघव ने बताया कि 2015 के वर्ल्ड कप से ही वह टीम की टीशर्ट पहनकर मैच देखते हैं। क्रिकेट की तरह ही उन्हें फुटबॉल देखने का भी शौक है। फुटबाल में रोनाल्डो उनके पसंदीदा प्लेयर हैं। क्रिकेट में वे एमएस धोनी और रोहित शर्मा के खेल से प्रभावित है। राघव क्रिकेट और फुटबॉल के भी शौकीन हैं। जब भी भारत का वन डे मैच होता है तो वे टीम इंडिया की यूनिफार्म पहनकर ही मैच देखते हैं। रविवार को अपने घर पहुंचे राघव ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के मैच के लिए उन्होंने पहले से इंडिया टीम की टी शर्ट मंगा ली थी।

<strong>VIDEO : व्हीलचेयर पर बैठकर आया दूल्हा, 7 फेरे भी इसी पर बैठे-बैठे लिए, दुल्हन ने लिया था यह फैसला </strong>VIDEO : व्हीलचेयर पर बैठकर आया दूल्हा, 7 फेरे भी इसी पर बैठे-बैठे लिए, दुल्हन ने लिया था यह फैसला

Comments
English summary
hoshangabad's raghav dubey gets air 8th Rank in aiims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X