अलविदा Captain Varun Singh, CSD हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद वरुण सिंह का भोपाल में अंतिम संस्कार
भोपाल, 17 दिसम्बर। तमिलनाडु के कुन्नूर में Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शुक्रवार सुबह भोपाल में अंतिम सफर पर निकले। उन्हें विदाई और शहीद की पार्थिव देह की एक झलक पाने को जन सैलाब उमड़ा।

अंतिम यात्रा मिलेट्री हॉस्पिटल से हुई रवाना
भोपाल में सुबह कैप्टन वरुण सिंह की अंतिम यात्रा मिलेट्री हॉस्पिटल से हुई रवाना हुई थी, जो मुख्य मार्गों से होते हुए बैरागढ़ विश्राम घाट पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा पर लोगों ने फूल बरसाए और वरुण सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।

परिवार भोपाल में एयरपोर्ट रोड स्थित सनसिटी कॉलोनी में रह रहा
बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कन्हौली गांव के रहने वाले थे। बीस साल पहले उनका परिवार यूपी से एमपी के भोपाल में शिफ्ट हो गया था। वर्तमान में उनका परिवार भोपाल में एयरपोर्ट रोड स्थित सनसिटी कॉलोनी में रह रहा है।
सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में आठ दिसम्बर को हुए हादसे में इकलौते वरुण सिंह जिंदा बचे थे, मगर सात दिन बाद इनका भी निधन हो गया था। गुरुवार दोपहर सेना के विमान से पार्थिव देह भोपाल लाई गई।

शहीद वरुण सिंह का परिवार
पिता-कर्नल केपी सिंह, रिटायर्ट
माता-उमा सिंह, निजी स्कूल में टीचर
भाई-तनुज नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर
पत्नी-गीतांजलि सिंह
बच्चे- बेटी आराध्या, बेटा रिद रिमन

वेलिंगटन में रहते थे वरुण सिंह
बता दें कि वरुण सिंह तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) के डायरेक्टिंग स्टाफ में भी शामिल थे। वे मां उमा देवी, पत्नी व बच्चों के साथ वेलिंगटन में रहते थे। वरुण इसी साल दिवाली पर भोपाल आकर गए थे।

कुछ देर में पंचतत्व में विलीन होंगे कैप्टन वरुण सिंह
विश्राम घाट पर सेनाके वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी समेत अनेक लोगों ने शहीद को नमन किया।राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। विश्राम घाट पर लगी लोगों की भीड़ लगी रही। हर किसी ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी।कैप्टन वरुण सिंह कुछ देर में पंचतत्व में विलीन होंगे।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pays last respects to Group Captain Varun Singh at Bairagarh crematorium in Bhopal.
The lone survivor of #TamilNaduChopperCrash was under treatment at Command Hospital in Bengaluru, Karnataka where he passed away on December 15th. pic.twitter.com/VKwOYlb7Wo
— ANI (@ANI) December 17, 2021