भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुल्हन लाने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर रवाना हुआ किसान का बेटा, फसलों के बीच बनाया हेलीपैड

Google Oneindia News

Bhopal News, भोपाल। शादी को यादगार बनाने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के मिसरोद के किसान पाटीदार परिवार ने किया। इस परिवार का बेटा दुल्हन लाने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ, जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बना।

kisan ke bete ki shadi me helicopter

जानकारी के अनुसार मिसरोद निवासी किसान नर्मदा प्रसाद पाटीदार के बेटे की शादी शाजापुर जिले के गांव खरगोन कलां में हुई। गुरुवार को जब दूल्हा हेलीकॉटर में सवार होकर दुल्हन लेने के लिए रवाना हुआ तो पूरा गांव उसे देखने उमड़ा। हर ​कोई हेलीकॉप्टर वाले इस दूल्हे की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद करता दिखा।

आसमां से बरसे फूल

आसमां से बरसे फूल

पूरे गांव के ​लिए यह शादी यादगार रहेगी। इसकी एक वजह यह भी है कि गांव में आसमां से हेलीकॉप्टर ने फूल भी बरसाए। लोग सड़क, खेत और मकानों की छतों पर खड़े लोग मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाने लगे। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बना।

दूल्हे पोते के साथ दादा भी रवाना

दूल्हे पोते के साथ दादा भी रवाना

हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हन लाने के लिए रवाना हुए इस दूल्हे के साथ उसका दादा भी हेलीकॉप्टर में बैठे थे। रवाना होने से पूर्व दूल्हे ने बताया कि उसकी व उसके परिवार की इच्छा विवाह समारोह में कुछ अलग हटकर करने की थी। विवाह को यादगार बनाने के उद्देश्य से ही हेलीकाॅप्टर से दुल्हनियां को लेने जाने का कार्यक्रम बनाया।

खूब शिक्षित कर अपने सपनों को पूरा करें

खूब शिक्षित कर अपने सपनों को पूरा करें

वहीं दूल्हे के पिता नर्मदा प्रसाद ने कहा कि इसके पीछे उनका उद्देश्य किसान भाइयों के बीच यह संदेश पहुंचाना था कि अपने बेटों को भी खूब शिक्षित कर अपने सपनों को पूरा करें। किसान किसी भी तरह से नेता, अधिकारी या व्यापारी वर्ग से किसी मामले में पीछे नहीं है, फिर वे निजी समारोह ही क्यों न हों। हेलिकाप्टर भोपाल की ही एक एयरवेज एजेंसी से मंगाया था।

Comments
English summary
Groom Use helicopter For Bharat in Misrod Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X